निजामचक स्थित बाबा जगतपतिनाथ की महिमा अपरम्पार

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर अनुमंडल के दिघवारा प्रखंड अंतर्गत सोनपुर- छ्परा मुख्य मार्ग पर निजामचक गांव में स्थित बाबा जगतपतिनाथ शिव मंदिर में श्रावण माह के अवसर पर शिव भक्तों का मेला लगा है। इस मंदिर में स्वयं संसार के स्वामी जगतपति भगवान भोले शंकर विराजमान हैं।

जानकारी के अनुसार निजामचक मंदिर में शिव परिवार के साथ श्रीराम, लक्ष्मण, सीताजी और हनुमानजी की मूर्ति स्थापित है। इस तरह यह मंदिर पूरी तरह हरिहरात्मक है। यानी यह मंदिर वैष्णव एवं शैव भक्तों का मिलन स्थल है। प्रतिदिन ऊं नम:शिवाय का मंत्रोंच्चारण और सीता- राम, सीता- राम का भजन इस मंदिर परिसर में गुंजायमान होता रहता है। इस तरह यह मंदिर साम्प्रदायिक एकता का पवित्र स्थल भी है।

वर्ष 1956 में हुई थी इस मंदिर का निर्माण और स्थापना

निजामचक स्थित बाबा जगतपतिनाथ मन्दिर सोनपुर-छ्परा पथ पर दक्षिण दिशा में स्थित है, परंतु मंदिर पूर्वाभिमुख है। मंदिर की स्थापना वर्ष 1956 में की गयी थी। भव्य तरीके से इस मंदिर का जीर्णोद्धार पिछ्ले वर्ष 2022 के 6 मई को हुई थी। तब ऐसा भव्य आयोजन बहुत वर्षों के बाद देखने को मिला था। कई मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई थी।

सारण जिला ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष विवेकानंद के नेतृत्व में दर्जनों आचार्य, विद्वतजन ब्राह्मणों ने विधि विधान के साथ कलश पूजन कर कलश यात्रा सह शोभा यात्रा का शुभारंभ कराया था। इस कलश यात्रा में निजामचक गांव के सैकड़ो श्रद्धालु रहिवासियों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराई थी। इस धार्मिक कार्यक्रम में महिलाओं की भी बढ़-चढ़ कर सहभागिता थी।

तब माथे पर कलश लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ गाजे बाजे व डीजे के भक्ति धूनों ॐ नमः शिवाय, हरहर महादेव के नारों के साथ डुमरी गंगा घाट से पवित्र गंगा जल लेकर कलश को विधि विधान से यहां स्थापित कराया गया था। मुख्य यजमान विरेन्द्र तिवारी व उनकी पत्नी सीमा देवी, मंदिर प्रबंधन अध्यक्ष अशोक सिंह, रामजी तिवारी, रामनरेश सिंह, विजय सिंह, विनय सिंह, रामभरोसा सिंह, राजू तिवारी, अनिल कुमार, अजीत कुमार सहित हजारों ग्रामीण श्रद्धालुओं की भागीदारी थी।

इस मौके पर सारण के भाजपा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी, अमनौर विधायक मंटू सिंह, सुमन सिंह, जनार्दन सिंह, विवेकानंद, राजेंद्र सिंह (निजामचक) आदि शामिल थे।

क्या कहते हैं मंदिर के पुजारी राहुल मिश्रा

उक्त मंदिर के पुजारी राहुल मिश्रा बताते हैं कि विगत वर्ष 6 मई 2022 को इस मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न कराया गया था। पुजारी के अनुसार इस मंदिर के गर्भगृह में भगवान शिव, कार्तिकेय, माता पार्वती, विघ्नहर्ता गणेश, नंदी, रामभक्त हनुमान, श्रीराम, लक्ष्मण और सीता बिराजमान हैं।

मंदिर के पुजारी के अनुसार इस गांव के रहिवासियों के सहयोग से ही इस मंदिर को नया और भव्य स्वरुप मिला है। मंदिर का नामकरण भगवान जगतपति के नाम पर किया गया है। मंदिर परती पड़ी जमीन में बनी हुई है, जिसके पुनर्निर्माण में विवेकानन्द तिवारी, बसंत, पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह, रामजी तिवारी, अशोक कुमार सिंह, राजेंद्र सिंह ठीकेदार, आदि।

मंदिर के पुजारी राहुल मिश्रा, विजय कुमार सिंह, राम भरोसा सिंह, सुरेन्द्र राय के अलावा स्थानीय नवजवानों भोलू कुमार, आदित्य कुमार, सोनू, बंटी, मुन्ना, राजू तिवारी, निर्भय सिंह, अमित सिंह आदि की सहयोगात्मक भूमिका रही। गांव के रहिवासियों के सहयोग से ही इस मंदिर को नया और भव्य स्वरुप मिला है।

 95 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *