खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए-नीलम श्रीवास्तव

खेलकूद से बच्चों मे शारीरिक विकास होता है-रेखा सिन्हा

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। खेल के प्रति अच्छे खेल को प्रोत्साहित करने से खिलाड़ी उत्साहित होते हैं। ऐसा ही तेनुघाट के दर्शको ने खिलाड़ी को उत्साहित किया। उक्त बाते तेनुघाट प्रीमियर लीग मैच के विजेता को पुरस्कार देते समय पंचायत के पूर्व मुखिया रेखा सिन्हा ने कही।

उन्होंने कहा कि इस तरह के खेलकूद के आयोजनों से बच्चों में शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है तथा उनमें प्रतियोगिता की भावना उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि आज के समय में खेल बहुत ही महत्वपूर्ण है।

मुखिया नीलम श्रीवास्तव ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग का वास होता है। इसलिए पढ़ाई के साथ खेलकूद भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि खेल को सभी खिलाड़ियों ने खेल की भावना से खेल कर दर्शको के दिल को जीता है।

आज जो टीम उप विजेता हुई है आगे वही विजेता होगी। उप मुखिया रीता सिंह ने कहा कि पढ़ाई जहां विद्यार्थियों के लिए जरूरी है वहीं खेलकूद भी मनोबल को आगे बढ़ाता है। इसलिए पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद पर भी ध्यान देना जरूरी है।

अधिवक्ता सुभाष कटरियार ने टूर्नामेंट के सफलता के लिए सौरभ सिंह, दीपक यादव, कृष कुमार, लाल बाबू, राज आर्यन सहित समिति के सभी सदस्यो की पूरी सराहना की।

फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर राइजिंग एकादश ने निर्धारित 12 ओवर में हेमंत के 16 गेंदों में 28 रन और पंकज के 10 गेंदों पर 18 रनो की बदौलत 84 रन बनाए।

जवाबी पारी खेलते हुए विनोद एकादश ने रोहन के 18 गेंदों पर 30 रनो के बाद भी 71 रन ही बना सकी और 13 रनो से मैच हार गई। इस प्रकार सुपर राइजिंग एकादश ने तेनुघाट प्रीमियर लीग पर कब्जा करने में सफल रहा। फाइनल मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी योगेश को तथा टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी़ विनोद एकादश के टिंकु घोषित किया गया।

इससे पूर्व खेले गए मैच में सुपर राइजिंग एकादश में आर एस एकादश को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए आर एस एकादश की टीम ने 70 रन बनाया। जवाबी पारी खेलते हुए सुपर राइजिंग एकादश ने अजय के 10 गेंदों में 28 रन और सौरभ के 7 गेंदों में 13 रनों की बदौलत छह विकेट से मैच जीत लिया। मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अजय को घोषित किया गया।

मैच में एंपायर की भूमिका राज आर्यन, रौनक कुमार, पीयूष कटरियार और रोहन कुमार ने स्कोरर की भूमिका आयुष कटरियार और सत्यम कटरियार तथा कमेंटेटर की भूमिका गोपाल कुमार एवं कृष झा ने निभाई। विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों, अंपायर, स्कोरर, आदि।

कमेंटेटर को मुखिया नीलम श्रीवास्तव, पूर्व मुखिया रेखा सिन्हा, उप मुखिया रीता सिंह, रमेंद्र कुमार सिन्हा, पंकज सिन्हा, मुन्ना श्रीवास्तव, विनय कुमार सिन्हा, संजय सिंह के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

 240 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *