डीएवी ललपनियाँ जाकर पूर्व विधायक ने विद्यालय प्रबंधन को दिये निर्देश

प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। गोमियां के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद (MLA Yogendra prasad) एवं पूर्व विधायिका बबिता देवी एक जुलाई को डीएवी पब्लिक स्कूल ललपनियाँ पहुंचकर अभिभावकों की ओर से वे स्कूल प्रबंधन के साथ बैठक में शामिल हुए।

सत्र 2020-21 के लिए सरकार (Government) द्वारा कोरोना काल के मद्देनजर फीस पर जारी गाइडलाइन और स्कूल प्रबंधन द्वारा अभिभावकों से जिच व टकराहट की स्थिति को देखते हुए पूर्व विधायक ने निराकरण पर बल दिया। उन्होंने स्कूल प्रबंधन से कहा कि बातचीत से ही हल निकलेगा। अंतिम निर्णय होने तक स्कूल सिर्फ ट्यूशन फी ही ले।

पूर्व विधायक के निर्देश पर स्कूल व अभिभावकों दोनो पक्षों ने सहमति जताई। उन्होंने अभिभावकों से एक 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बनाते हुए शीघ्र ही स्कूल प्रबंधन व टीटीपीएस प्रबंधन से बैठक करने पर भी बल दिया। ताकि, मामले का स्थायी समाधान हो सके।

इससे पूर्व स्कूल प्रबंधन की ओर से प्राचार्या उषा राय ने पूर्व विधायक द्वय का अंग वस्त्र व धार्मिक पुस्तकें तथा पौधे प्रदान कर स्वागत व सम्मानित किया। इस अवसर पर डीएवी तेनुघाट की प्राचार्या अर्चना मिश्रा, ललपनियाँ के मुखिया बबली सोरेन, मो. इफ्तेखार, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष लुदु मांझी, प्रभात कुमार, सुमित महतो, प्रसादी महतो, तुलसी महतो, बंटू, कासिम, मतिबुल अंसारी सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।

 166 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *