स्व.वरूण के परिजनों ने स्मृति स्थल पर किया वृक्षारोपण

फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। पर्यावरण संरक्षण और संतुलन के लिए वृक्षारोपण किया जाना जरूरी है। इसके संरक्षण से ही पर्यावरण का संतुलन संभव है।

उक्त बातें बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में टांड़बालीडीह पंचायत के निवासी प्रो. अरूण कुमार रजवार (Professor Arun kumar Rajavar ने कहा। इस अवसर पर उन्होंने स्व.वरूण रजवार की स्मृति में वृृक्षारोपण किया। ज्ञात हो कि क्षेत्र के युवा नेता सह समाजसेवी स्व.वरूण रजवार का निधन तीन फरवरी को हृदय रोग से हुई थी।

इनके आसमयिक निधन से सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में काफी क्षति हुई। उन्होंने झामुमो बोकारो जिला सचिव, जेवीएम जिला उपाध्यक्ष, बीजेपी के युवा कार्यकर्ता के रूप में जुड़कर क्षेत्र में काम किया था।

इनके स्मृति स्थल बांकापुल में दर्जनों बृक्षों को लगाकर पर्यावरण संरक्षण और संतुलन बनाए रखने का संकल्प परिजनों के साथ मिलकर लिया गया। मौके पर दरूण रजवार, जगदम्बा रजवार, रमेश कुमार रजवार, संजय रजवार, प्रकाश रजवार, चुनकी देवी, मंजू देवी, गीता देवी, युवराज कुमार, नित्यानंद रजवार, गौरी रजवार आदि उपस्थित थे।

 331 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *