गंगा नदी किनारे रिवर फ्रंट बनाने की कवायद शुरू

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने जल मार्ग से किया स्थल का निरीक्षण

फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। देसी – विदेशी सैलानियों को आकर्षित करने और स्थानीय रहिवासियों की सुविधा के लिए बिहार के आरा स्थित गंगा नदी के किनारे रिवर फ्रंट बनाने की कवायद शुरू हो गई है।

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री एवं स्थानीय सांसद आरके सिंह की पहल पर यहां गंगा नदी के किनारे सुविख्यात महुली घाट से ऐतिहासिक सिन्हा घाट तक लगभग 3 किलोमीटर क्षेत्र में घाट को रिवर फ्रंट की तर्ज पर विकसित करने की योजना तैयार की जा रही है।

इस सिलसिले में रिवर फ्रंट की संभावनाओं के आकलन के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सिंह ने 22 मई को बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह , भोजपुर के उप विकास आयुक्त और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ स्थल निरीक्षण किया। इस क्रम में केंद्रीय मंत्री सिंह ने रिवर फ्रंट के निर्माण के दृष्टिकोण से जुड़े जलमार्ग से स्वयं भ्रमण कर अवलोकन तथा आकलन किया।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि गंगा नदी के किनारे रिवर फ्रंट का निर्माण होने से न केवल इस स्थल का सौंदर्यीकरण होगा बल्कि आने वाले दिनों में इसके प्रति देसी – विदेशी सैलानियों का भी आकर्षण बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि इससे आरा, जगदीशपुर आदि इलाके में पर्यटन उद्योग को भी विकसित किया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि आरा के निकट प्रस्तावित रिवर फ्रंट और बाबू वीर कुंवर सिंह की जन्मस्थली जगदीशपुर का सौंदर्यीकरण कर इसे एक पर्यटक सर्किट के रूप में विकसित करने और इनके सुझावों पर संबंधित अधिकारियों को अविलंब कारवाई हेतु निर्देश दिया गया है।

 153 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *