विद्युत संरचना निर्माण से संबंधित कार्यों का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 8 मोहल्ला बागमल्ली में आरडीएसएस योजना के तहत विद्युत संरचना निर्माण से संबंधित कार्यों का शुभारंभ संयुक्त रूप से जिलाधिकारी यशपाल मीणा, हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह एवं हाजीपुर नगर परिषद की अध्यक्षा संगीत कुमारी के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल हाजीपुर द्वारा बताया गया कि आरडीएसएस योजनान्तर्गत शहरी क्षेत्र में ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत आपूर्ति में हो रहे क्षति को कम करना है।

बॉस-बल्ला, खुला एवं जर्जर तार को हटाकर नया तार लगाया जाना है। घरेलू फीडर छोटा करना है, ताकि विद्युत आपूर्ति सही से किया जा सके। साथ हीं किसी भी घटने वाली दुर्घटना को कमतर किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत कृषि फिडर को भी अलग किया जाना है, ताकि कृषि परिक्षेत्र के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित न हो।

इस अवसर पर जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने कहा कि आरडीएसएस योजना के तहत किये जाने वाले कार्यों में सभी सहयोग करें, ताकि विद्युत संरचना निर्माण से संबंधित कार्यो को ससमय पूर्ण करवाया जा सके।

 

 264 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *