जर्जर सड़कें राहगीरों के लिए आफत बनी

क्षेत्र की जनता धूल से अपने फेफड़े को खराब कर रही है-गोविन्द पाठक

प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला (West Singh hum District) के हद में गुवा क्षेत्र की जर्जर सड़कें राहगीरों सहित क्षेत्र के रहिवासियों के लिए आफत बनी हुई है।

सड़कों पर जल का सिंचन नहीं होने के कारण वायु प्रदूषण होना सामान्य बात बनी हुई है। सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय से गुवा धोबी लाइन की दो किलोमीटर तक की सड़कें भारी वाहनों के आवागमन के कारण जर्जर होती जा रही है।

जानकारी के अनुसार जर्जर सड़क के कारण आस-पास के विद्यालय की छुट्टी के समय वाहनों का परिचालन रोका जाना नितांत आवश्यक है। साथ ही वाहनो की गति सीमा इन जर्जर सड़कों पर 5 किलोमीटर प्रति घंटा की होनी चाहिए।

सड़कों को समतल बनाने हेतु टाटा स्टील प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Tata Steel Products Limited) द्वारा प्रयास किया जाना चाहिए। ज्ञात हो कि, क्षेत्र से लौह अयस्क उत्पादन के लाभ का अर्जन टाटा स्टील कंपनी को मिल रहा है। जबकि क्षेत्र की जनता धूल से अपने फेफड़े को खराब कर रही है। आक्रोश व रोष का गुब्बारा क्षेत्र के रहिवासियों के बीच बनता जा रहा है।

उक्त तथ्यों को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद पाठक बताते हुए कहते हैं कि जर्जर सड़कों का समतलीकरण एवं वाहनों की गति सीमा का निर्धारण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता धूल से अपने फेफड़े को खराब कर रही है।

इससे बचाव के लिए सड़कों पर जल सिंचन नियमित रूप से किया जाना चाहिए। भाजपा (BJP) पूर्व जिलाध्यक्ष पाठक ने टाटा स्टील के पदाधिकारी को ध्यान आकृष्ट कर उचित कदम उठाए जाने के मांग की है।

 282 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *