प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के कार्यों की उपायुक्त ने की समीक्षा

आपसी समन्वय व पारदर्शी तरीके से कार्य करने की आवश्यकता-उपायुक्त

एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। देवघर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री (Deoghar district deputy commissioner Manjunath bhajantri) की अध्यक्षता में 16 जुलाई को जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना के तहत् निबंधित किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित करने को लेकर चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन वीडिया काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से किया गया।

बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा जिले के छोटे और सीमान्त कृषको के हित में केन्द्र सम्पोषित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किये गये कार्यों व पूर्व की बैठक में लिए गये निर्णयों की विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

साथ हीं पूर्व की बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की प्रखंडवार समीक्षा करते हुए संबंधित प्रखंड विकास विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को धीमी गति से चल रहे कार्यों को लेकर सख्त निदेशित करते हुए कहा कि आपसी समन्वय व टीम भावना के साथ कार्य करें, ताकि शेष बचे कृषकों को केसीसी से आच्छादित किया जा सके।

बैठक के दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के प्रति लोगों को जागरूक व उनकी समस्याओं के समाधान हेतु सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को अपने-अपने प्रखंडों में ऑनलाइन सम्मेलन कार्यक्रम करने का निदेश दिया, ताकि संबंधित योजना से जुड़े लाभुकों के समस्याओं का समाधान करते हुए उन्हें केसीसी से आच्छादित किया जा सके।

उन्होंने पंचायत स्तर पर रोजगार सेवक, कृषक मित्र, बीटीएम, एटीएम को जोड़ते हुए टीम गठित करते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 में 45,611 किसानों को, वित्तीय वर्ष 2019-20 में 23,641 किसानों को एवं वित्तीय वर्ष 2020-21 में 1,15,115 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ की वास्तुस्थिति से अवगत हुए। प्रखंडवार तरीके से केसीसी कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने बेहतर प्रदर्शन न करने वाले प्रखंडों को चिन्ह्ति करते हुए संबंधित अधिकारियों को सख्त निदेशित किया।

उन्होंने कहा कि शेष बचे 65 हजार किसानों का केसीसी जेनरेट करते हुए बैंकों को भेजना सुनिश्चित करें, ताकि जल्द से जल्द लाभुकों को योजना के लाभ से लाभान्वित किया जा सके।
उपायुक्त ने अग्रणी बैंक प्रबंधक को निदेशित करते हुए कहा कि बैंकों में लंबित पड़े आवेदनों का निष्पादन तय समय अनुसार करें। बेवजह किसानों को बैंक का चक्कर लगाना न पड़े। इसका विशेष रूप से ध्यान रखें।

बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि वर्तमान में कृषि सम्मान निधि योजना के लाभुकों की सुविधा हेतु प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं प्रखंड तकनीकी प्रबंधक को निदेशित किया गया कि आने वाले 10 दिनों के अंदर ऐसे लाभुकों को चिन्ह्ति करते हुए उनका केसीसी फाॅर्म भरकर बैंक भेजना सुनिश्चित करें, ताकि योजना के लाभ से लाभान्वित किया जा सके।

वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त भजंत्री ने कृषि विभाग के अधिकारियों एवं अग्रणी बैंक प्रबंधक को निदेशित किया कि एक दूसरे के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर जिले में कितने किसानों को अभी तक निबंधित किया गया है एवं किसानों को क्रेडिट कार्ड से आच्छादित किया गया है, उनकी सूची तैयार करते हुए शेष बचे निबंधित किसानों को क्रेडिट कार्ड से जोड़ने हेतु स्पेशल ड्राईव चलाते हुए सभी को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ा जाय।

उन्होंने उप परियोजना निदेशक आत्मा को निदेशित किया कि जितने भी किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित होने से बचे किसानों की सूची पंचायत स्तर पर तैयार करते हुए एटीएम/बीटीएम के माध्यम से आवेदन संख्या जारी करते हुए अग्रणी बैंक प्रबंधक को उपलब्ध कराया जाय, ताकि अग्रणी बैंक प्रबंधक विभिन्न बैंको के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ सकें।

इसके अलावे समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि प्रखंड व पंचायत स्तर के सभी कर्मियों के साथ ऑनलाइन बैठक की जाय, ताकि जमीनी स्तर पर कार्य की रूपरेखा से कर्मियों को अवगत कराया जा सके।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निदेशित किया कि गलत तरीके से किसान बनकर लाभ लेने वाले व्यक्तियों को चिन्ह्त करते हुए आवश्यक व कड़ी कार्रवाई करें, ताकि आगे से गलत तरीके से योजनाओं का लाभ लेने का प्रयास किसी के द्वारा न किया जाय।

बैठक में उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा, अपर समाहर्ता चन्द्रभूषण प्रसाद सिंह, एलडीएम आरपीएम सहाय, उप परियोजना निदेशक मंटू कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सूचना विज्ञान पदाधिकारी एबी राॅय, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के बीटीएम व एटीएम, संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

 150 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *