टोला-टोला में टीकाकरण को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश

टिकना है तो टीका लेना आवश्यक है-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। देवघर जिले (Deoghar district) में संक्रमण के रोकथाम, तीसरी लहर को लेकर की जाने वाली तैयारियों एवं शत प्रतिशत वैक्सीनेशन को लेकर चल रहे वीकएंड ईंटेंसीव कोविड वैक्सीनेशन अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग समीक्षा बैठक का आयोजन 6 जून को उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त ने वैक्सीनेशन अभियान को लेकर प्रखंड, पंचायत स्तर पर चल रहे कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए पिछ्ले दो दिनों में देवीपुर प्रखंड में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन
लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवीपुर के कार्यों की सराहना करते हुए बेहतर प्रदर्शन न करने वाले अन्य प्रखंडो के वैक्सीनेशन की मौजूदा उपलब्धि पर नाराजगी व्यक्त किया। साथ हीं इसे जल्द से जल्द बेहतर करने का सख्त निर्देश दिया।
उपायुक्त ने प्रखंडो में वैक्सीनेशन संख्या को बढ़ाने के लिए बेहतर रणनीति बनाने और आपसी समन्वय के साथ टीकाकरण को लेकर लगातार क्षेत्र भर्मण कर लोगों को जागरूक करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही वीकएंड ईंटेंसीव कोविड वैक्सीनेशन अभियान में विशेष रूप से लक्षित समूह 18 से 44 वर्ष तथा 45 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग वाले व्यक्तियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने को लेकर संबंधित अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग की टीम को दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त ने आने वाले दिनों में टोला-टोला में टीकाकरण कैंप आयोजित करने से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने अभियान पर विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को टोला-टोला अभियान की कार्य योजना के अलावा वैक्सीनेशन प्लान को और भी बेहतर करते हुए कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त भजंत्री ने कहा कि आने वाले दिनो में कोरोना का तीसरा लहर और भी भयावह स्थिति उत्पन्न कर सकता है। जिससे बचाव की तैयारियां हमें अभी से सुनिश्चित कर लेनी है। इससे बचाव का एकमात्र उपाय है शत प्रतिशत वैक्सीनेशन और वैक्सीन से ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है। ऐसे में अंतिम व्यक्ति तक टीकाकरण कार्य पूर्ण करना सभी की प्राथमिकता में है। जल्द से जल्द लोगों को जागरूक कर टीकाकरण केंद्र तक लाना ही हमारी सफलता होगी। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि “सुरक्षित गांव, हमर गांव” के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को ग्रामीण स्तर पर जांच और सर्वे का कार्य की लगातार निगरानी करते रहे, ताकि जिले के सभी 194 पंचायत का सही स्वास्थ्य आकलन किया जा सके और आगे बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। साथ ही जमीनी स्तर पर लोगों को टीकाकरण केंद्र तक लाने के लिए जेएसएलपीएस, समाज कल्याण, शिक्षा विभाग, रोजगार सेवक, मनरेगा कर्मी, एनजीओ, धर्मगुरुओं, पीडीएस डीलर्स की भूमिका सुनिश्चित करें। जिसमें आपसी समन्वय और बेहतर रणनीति तैयार करते हुए टीकाकरण को लेकर लगातार क्षेत्र भर्मण कर लोगों को जागरूक करें, ताकि जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण कार्य पूर्ण किया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि प्रतिदिन 30 हजार लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करे। इस हेतु अभी से तैयारियों के साथ बेहतर कार्य योजना पर कार्य करना शुरू कर दे। बैठक में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, निदेशक डीआरडीए, अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमण्डल पदाधिकारी देवघर/मधुपुर, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

 221 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *