परियोजना विस्तार में विस्थापितों का सहयोग जरूरी-जीएम

शिव मंदिर शिफ्टिंग और तालाब में पानी भरने को लेकर चर्चा

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र की कारो परियोजना के विस्तार के लिए 28 मई को महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में प्रबंधन व पुनर्वास सह पुनर्स्थापन समिति की बैठक कर विचार-विमर्श किया गया। महाप्रबंधक एमके राव ने माइंस विस्तारीकरण के लिए समिति के सदस्यों से सुझाव मांगा।

इस अवसर पर विस्थापित प्रताप सिंह ने कहा कि तालाब में अविलंब पानी भरा जाए। कारो बस्ती के मंदिर शिफ्ट करने के पहले आसपास के दर्जनों घरों में रह रहे लोगों को दूसरे जगह शिफ्ट करें।

प्रबंधन अपनी नीयत को नेक रखे तो विस्थापित भी सहयोग करने को तैयार हैं। आरोप लगाया गया कि वार्ता में जो सहमति बनती है, उस पर अमल नहीं किया जाता है। कोलियरी के निकटवर्ती गांव के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। पानी की किल्लत व प्रदूषण से लोग त्रस्त हैं।

विस्थापित हेमलाल महतो ने कहा कि माइंस के विस्तार में विस्थापित सहयोग तो करते हैं, लेकिन प्रबंधन सौतेला व्यवहार विस्थापितों के साथ करता रहा है। सोहनलाल मांझी ने कहा कि प्रबंधन जो वादा करता है उसे पूरा करे, ताकि विस्थापितों का प्रबंधन पर भरोसा बने।

महाप्रबंधक राव (General manager Rao ने कहा कि कारो परियोजना के विस्तार के लिए शिव मंदिर को शिफ्टिंग करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोयला उत्पादन में विस्थापितों ने हमेशा प्रबंधन को सहयोग देने का काम किया है। विस्थापित खुद को अकेला न समझें, वह भी सीसीएल परिवार के ही सदस्य हैं।

उन्होंने कहा कि आने वाले कल को बेहतर बनाने के लिए सभी को संकल्प लेने की जरूरत है। परियोजना से प्रभावित लोगों की जीविका के लिए सोसाइटी बनाई जाएगी, जिसके माध्यम से विस्थापितों को रोजगार दिया जाएगा।

मौके पर भू राजस्व पदाधिकारी बी के ठाकुर, पीओ केडी प्रसाद, नोडल ऑफिसर मनीष महेश्वरी, बीकेपी कंपनी के दिनेश दत्ता, अजय यादव सहित परशुराम सिंह, जीबू विश्वकर्मा, सत्येंद्र यादव, मेघलाल गंझू, उमेश गंझू, बालकरण भूइया, महावीर कुमार, मनोज रजक, मितलाल महतो, प्रमोद महतो आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 225 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *