विदेश मंत्रालय द्वारा मृतक छात्र का शव अविलंब लाया जाएगा-पूर्व मुख्यमंत्री

प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। विदेश मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मृतक छात्र राम कुमार रावत का शव ईटली से भारत यथासीघ्र लाया जा रहा है। मृतक परिवार के प्रति हमारी पूरी हमदर्दी है। घटना मर्माहत करने वाली है। उक्त बातें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने 12 जनवरी को कही।

पूर्व मुख्यमंत्री कोड़ा ने बताया कि इटली के नेपल्स पार्टेनोप में मार्केटिंग और अंतरराष्ट्रीय प्रबंधन में मास्टर डिग्री प्रोग्राम का कोर्स कर रहे मृतक का पोस्टमार्टम हो चुका है। शव का डिस्पैच ईटली से भारत किया जा रहा है। बताया जाता है कि पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के पूर्व छात्र राम कुमार रावत के एकाएक इटली में निधन की सूचना मिलने पर पूरा परिवार में मातम छाया हुआ है। डीएवी गुवा के पूर्व मृतक छात्र राउत अत्यंत मेधावी एवं कुशाग्र बुद्धि का छात्र था।

अपने मेहनत के बलबूते पर पहले एमबीए की तैयारी कर इंग्लैंड जाने के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा उत्तीर्ण कर लिया था। तब परिवारजनों ने उसके विदेश जाने पर रोक लगा दी थी। लेकिन उसे शिक्षा प्राप्त करने का जुनून ने उसे फिर से इटली के स्कॉलरशिप परीक्षा में उत्तीर्ण करने का अवसर प्रदान कर दिया।

परिणाम स्वरूप रावत ने परिवारजनों को मनाकर उनकी स्वीकृति ले उच्च शिक्षा हेतु 2021-24 बैच में नामांकन ले इटली चला गया। वहाँ उसका अध्यापन चल रहा था। मृतक के परिजनों के अनुसार 2 वर्षों की शिक्षा के कार्यकाल की अवधि चली रही थी कि उसे पढ़ाई के पहले सत्र के अंत में इस दुनिया को अलविदा कहना पड़ गया।

जबकि वह 12 जनवरी 2024 को मकर संक्रांति मनाने अपने परिवार के बीच ईटली से गुवा आने की तैयारी में था। बताया जाता है कि हॉस्टल में पढ़ने के क्रम में हो रहे परेशानी व अशांति को देखते हुए वह अलग से कमरा लेकर पूरे तन्मयता से पढ़ाई व उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहा था, कि जीवन की इहलीला व घटी घटना ने उसे दुनिया छोड़ने पर मजबूर कर दिया।

राउत नेपल्स, पार्टेनोप, इटली में मार्केटिंग और अंतरराष्ट्रीय प्रबंधन में मास्टर डिग्री प्रोग्राम का कोर्स कर रहा था। उसका पासपोर्ट क्रमांक एनजी 212021 था। मृतक छात्र राम कुमार रावत को ईटली से भारत लाने हेतु उसके बड़े भाई विशाल राउत द्वारा निरंतर संघर्ष व प्रयास जारी है। मृतक छात्र के शव को भारत लाने के लिए गुवा के रहिवासियों द्वारा निरंतर जिला प्रशासन से गुहार लगाई जा रही है।

बताया जाता है कि बीते 2 जनवरी को ईटली से मकान मालिक ने फोन कर जानकारी दी कि राउत के घर में बाथरूम में गिरने के कारण मौत हो गई है। मृतक के पिता प्रभु नारायण राउत बेटे की लाश लाने के लिए चाईबासा के उपायुक्त अनन्य मित्तल से मुलाकात कर निरंतर आग्रह किया जा रहा है।

अभी तक मृतक की लाश गुवा नहीं पहुंची है। घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि उसकी मृत्यु कैसे हुई, यह जानकारी उसके पास नहीं है। बिना ऑप्टोशी किए मृत्यु के कारण पर चर्चा नही की जा सकती है।

 72 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *