हवाई अड्डा के आसपास का क्षेत्र 15 दिसंबर तक होगा अतिक्रमण मुक्त-सभापति

गैर सरकारी संकल्प समिति सभापति ने बोकारो परिसदन सभागार में की बैठक

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड विधानसभा की गैर सरकारी संकल्प समिति के सभापति केदार हाजरा की अध्यक्षता में 29 नवंबर को बोकारो परिसदन सभागार में बैठक की गयी।

मौके पर बोकारो विधायक विरंची नारायण, उप विकास आयुक्त कीर्तिश्री, अपर समाहर्ता मेनका, अपर नगर आयुक्त सौरव कुमार भुवानिया, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे। बैठक में पेयजल, बिजली एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।

बैठक में सभापति केदार हाजरा ने बताया कि बोकारो जिले से झारखंड विधानसभा में दो-तीन मुद्दे उठाए गए थे। उस मुद्दे में प्रमुख रूप से बोकारो हवाई अड्डा के अगल बगल चल रहे बूचड़खाने को अतिक्रमण मुक्त करना एवं दूसरे मुद्दे में बोकारो में मेडिकल कॉलेज चालू करने का था। उन्होंने बताया कि आगामी 15 दिसंबर तक हवाई अड्डा के आसपास अतिक्रमित जमीन को खाली करा दिया जाएगा।

कहा कि यह बोकारो जिला प्रशासन ने आश्वात किया है। दूसरे मुद्दे में बोकारो जिला में मेडिकल कॉलेज का था जो बहुत जल्द यानी अगले साल जनवरी के अंतिम सप्ताह तक शुरू कर दिया जएगा। बैठक के दौरान सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी कार्यपालक अभियंता, विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

 64 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *