तेनुघाट बस पड़ाव का नाम शहीद बिनोद यादव चौक किया गया

शहीद बिनोद यादव की प्रतिमा का किया गया अनावरण
ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। स्थानीय घरवाटांड़ निवासी शहीद वीर बिनोद यादव (Binod yadav) का सातवां पूण्य तिथि एवं तेनुघाट (Tenu ghat) बस पड़ाव मेंं आदम कद प्रतिमा का अनावरण 4 अप्रैल को गिरिडीह सांसद, गोमियां विधायक एवं मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल द्वारा सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में किया गया। शहिद अमर बिनोद यादव सीआरपीएफ 74 बटालियन के जवान छतीसगढ के सुकमा में पदस्थापित थे।
जानकारी के अनुसार 4 अप्रैल 2014 को सीआरपीएफ छावनी में नक्सली द्वारा हमला के दौरान मुठभेड़ में बिनोद यादव शाहिद हो गये थे। अमर शहीद वीर बिनोद यादव का सातवां शहादत दिवस पर कई राजनीतिक दल के नेता उपस्थित हुए। सभी उपस्थित अतिथि एवं ग्रामीणों ने शहीद विनोद यादव के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दिया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जो भी बकाया राशि है उनके आश्रितों को जल्द से जल्द गृह मंत्री से मिलकर दिलाने का प्रयास करूंगा। गोमियां विधायक ने कहा कि उनकी शहादत को सात वर्ष बीत गया हैं, परंतु राज्य सरकार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा घोषणा किया गया था कि उनके द्वारा जो भी सहायता राशि प्रवधान के अनुसार जो भी निर्धारित मुआवजा है, वह तुरंत उनके आश्रितों को दिया जाएगा। आज तक उनके द्वारा घोषणा किया गए राशि भी आश्रितों को मुआवजा नही मिल सका। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री के सामने उन्होंने कई बार आवाज उठाया है। बार-बार केवल आश्वासन ही मिला है। इस बार अप्रैल माह में उन्होंने कहा है कि हर संभव पूरा प्रयास कर उन्हें उनके आश्रितों को मुआवजा राशि दिलाने का प्रयास की जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि अप्रैल माह में उनके आश्रितों को मुआवजा राशि नहीं मिला तो आगामी 1 मई को उच्चतम न्यायालय के शरण में जाने का निर्णय लेंगे। शहीद विनोद यादव की पत्नी अंजू देवी एवं माता को सांसद एवं विधायक ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उनके पुत्रों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया।
सभा को आजसू केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, सीआरपीएफ 26 बटालियन कमांडेंट शिबू मलिक, गुणानंद महतो, देव नारायण प्रजापति, लक्ष्मण नायक, भाजपा जिला अध्यक्ष भरत यादव, छोटे लाल यादव, तिवारी महतो, मानिकचंद यादव, राजकुमार यादव सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया। मंच संचालन राजकुमार यादव एवं विनोद यादव ने किया तथा समापन संतोष यादव ने किया।

 301 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *