कैंसर के मरीजों की सहायता में उतरी तमन्ना चेरिटेबल ट्रस्ट

दूसरों के दुख -दर्द बांटने से कम होती है अपनी परेशानी

मुश्ताक खान/मुंबई। आर्थिक तंगियों से जूझ रहे कैंसर के मरीजों की सहायता में उतरी तमन्ना चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शुद्ध शाकाहारी भोजन के साथ -साथ अनाज का वितरण भी किया गया। ट्रस्ट की अध्यक्षा तमन्ना शेख ने अपने सहयोगियों के परेल पूर्व में स्थिति टाटा मेमोरियल सेंटर परिसर का दौरा किया था।

ट्रस्ट की अध्यक्षा का कहना है कि कैंसर जैसे जानलेवा रोगियों की सहायता करने व उन्हें अपने हांथों खाना खिलाने और उनकी सेवा करने से हमें काफी सकून मिलता है। अनाज वितरण के दौरान अध्यक्षा तमन्ना शेख ने कहा की देश के विभिन्न राज्य, शहर और कस्बे से कैंसर के इलाज के लिए आए मरीजों कि जितनी भी मदद की जाये कम है।

क्योंकि इस हॉस्पिटल में जितने मरीजों को बेड मिल चूका है उससे अधिक अधिक मरीज टाटा मेमोरियल सेंटर परिसर की सड़कों पर पड़े हैं। हलांकि बड़ी संख्या में मरीज और उनके सेवक (परिवारिक सदस्य) शहर मुंबई और उपनगरीय धर्मशाला, विभिन्न ट्रस्टों द्वारा बनाई गए आश्रमों में रह कर इलाज करवा रहे हैं।

गौरतलब है कि मुंबई की तमन्ना चेरिटेबल ट्रस्ट ने कैंसर से जूझ रहे मरीजों के लिए विभिन्न सेवाएं प्रदान करने का मन बनाया है। एशिया महादेश की सबसे बड़ी कैंसर हॉस्पिटल टाटा मेमोरियल सेंटर परिसर का दौरा करने बाद ट्रस्ट की अध्यक्षा तमन्ना शेख द्वारा शुद्ध शाकाहारी भोजन के साथ -साथ अनाज का भी वितरण किया गया। अब ट्रस्ट की अध्यक्षा कैंसर के मरीजों की आर्थिक और सामाजिक तरीके से मदद करने के लिए अपने साथ लोगों को जोड़ने में लग गईं हैं।

उनका मानना है कि हर इंसान को जीने का हक है, हर इंसान की इच्छाएं होती है। बावजूद इसके हर इंसान किसी न किसी परेशानियों में उलझा हुआ है। ऐसे में लोग मिल जुलकर रहें, एक दूसरे के सहयोगी बनें तो कोई भी काम मुश्किल नहीं है।

धार्मिक विचारों वाली तमन्ना शेख ने कैंसर हॉस्पिटल के दौरा के बाद कहा कि हम लोग जितना करते हैं वो ना काफी है। इसके लिए समाज में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए योजनाबद्ध और समूह में कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट हमेशा अपने उद्देश्यों की पूर्ति के लिए कार्य करता है और करता रहेगा।

Tegs: #tamanna-charitable-trust-comes-to-the-aid-of-cancer-patients

 78 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *