चौदह सूत्री मांगो को लेकर झाकोश्रयू की महाप्रबंधक से वार्ता

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। झारखंड कोलियरी श्रमिक यूनियन द्वारा सीसीएल बीएंडके एरिया महाप्रबंधक को 14 सूत्री मांगों को लेकर दिए गए मांग पत्र को लेकर 13 फरवरी को महाप्रबंधक एमके राव एवं यूनियन के पदाधिकारियों के साथ वार्ता हुई। वार्ता में कई बिंदुओं पर प्रबंधन एवं यूनियन के सदस्यों के बीच सहमति बनी। शेष मांगों पर चर्चा हेतु तीन चार दिनों का समय प्रबंधन के द्वारा लिया गया।

करगली स्थित महाप्रबंधक कार्यालय में आयोजित वार्ता में मुख्य रूप से कारों के विस्थापितों के पुनर्वास को लेकर सैलरी पॉइंट में चयनित जगह पर कोयला मंत्रालय से अनुमति जल्द लेने, विस्थापित मजदूरों को चार्ज सीट कम पेंडिंग इंक्वायरी का रिपोर्ट जल्द सौंपने, सीएसआर के माध्यम से विस्थापित क्षेत्रों में विकास कार्य करने, सत्यापित किए हुए भूमि के बदले जल्द नौकरी देने एवं विस्थापित परिवारों को पेप कार्ड बनाने सहित कई बिंदुओं पर सहमति बनी।

वार्ता में यूनियन सदस्यों की उपस्थिति में कारो के विस्थापित बिरजू कमार को दुकान का मुआवजा 3 लाख 23 हजार का भुगतान प्रबंधन के द्वारा किया गया।

वार्ता में क्षेत्रीय प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक एमके राव, सीएसआर अधिकारी निखिल अखौरी, लैंड एंड रेवेन्यू अधिकारी बीके ठाकुर, स्टाफ ऑफिसर पर्सनल राजीव कुमार, कार्मिक पदाधिकारी मनोरंजन सिंह तथा हेम चंद्र महतो उपस्थित थे।

जबकि यूनियन की ओर से महामंत्री सीसीएल जोन सूरज महतो, बीएंडके क्षेत्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो, उपाध्यक्ष कमलेश महतो, सचिव सूरज पासवान, दशरथ महतो, लालमोहन महतो, काली पदों गोराई, दीनदयाल यादव, महेंद्र ठाकुर, नागेश्वर महतो, कुणाल कुमार, बलराम महतो, रविंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।

 99 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *