विस्थापित समस्या समाधान को लेकर सीसीएल मुख्यालय में वार्ता

एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। सीसीएल के विभिन्न कोयला क्षेत्रों में विस्थापित समस्या समाधान को लेकर 4 अगस्त को झारखंड की राजधानी स्थित सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस में रैयत विस्थापित मोर्चा तथा सीसीएल प्रबंधन की उच्च स्तरीय कमिटी की बैठक की गयी। उक्त जानकारी रैयत विस्थापित मोर्चा के जारंगडीह शाखा अध्यक्ष इस्लाम अंसारी ने दी।

अंसारी ने बताया कि आयोजित उच्च स्तरीय बैठक मे घंटो विचार विमर्श के उपरांत कई महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए प्रबंधन द्वारा सभी एरिया को तीव्रता से उसे अमल मे लाने हेतू भरोसा दिया गया।
बैठक मे पूर्व मंत्री सह मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष फ़ागु बेसरा ने विस्थापितों के लम्बित नौकरी, मुआवजा देने की मांग की।

साथ ही विस्थापित बेरोजगारो को सीसीएल कमांड क्षेत्र में संचालित निजी कम्पनियो मे 75 प्रतिशत स्थानीय स्तर पर बहाली करने, एक करोड़ तक का ठेका कार्य विस्थापितो को देने, पीएपी सर्टिफिकेट निर्गत करने, सीएसआर स्कीम को सही तरीके से लागू करने, अधिग्रहित भूमि के बदले एक मुस्त नौकरी देने, सभी पुनर्वास केन्द्रो मे बुनियादी सुविधा बहाल करने, आदि।

वैकल्पिक रोजगार की व्यवस्था करने, कैम्प लगाकर विस्थापितों की अधिग्रहित भूमि का सत्यापन कराने, आरएंडआर कमिटी बना कर आउट सोर्सिंग कम्पनियों मे हाई पावर कमिटी की अनुशंसा लागू करने सहित सभी ज्वलन्त मुददो को प्राथमिकता के आधार पर अतिशीघ्र समाधान करने की मांग की। जिसपर प्रबंधन ने सकारात्मक पहल करने पर सहमती जताया।

बैठक मे मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष इक़बाल हुसेन, राजकुमार महतो, महासचिव सैनाथ गन्झू, इस्लाम अंसारी, सोनाराम मांझी, पप्पु सिंह, मनोज कुमार, बहादुर मांझी, गुरदयाल साव जबकि प्रबंधन की ओर से एस के झा, शंकर झा, वी एन राम, एन झा, डी घोष सहीत कई गणमान्य शामिल थे।

 84 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *