रंजन वर्मा/कसमार(बोकारो)। बोकारो पुलिस ने गुप्ता सूचना के आधार पर देशी कट्टा के साथ एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक के पुलिस पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार बोकारो के पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक हल्का काला रंग का शर्ट और जींस पहने कमर में देशी कट्टा लेकर को ऑपरेटिव कॉलोनी के समीप घूम रहा है। पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी के निर्देश पर नगर पुलिस उपाधीक्षक आलोक रंजन के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन कर कोऑपरेटिव मोड़ स्थित शराब दुकान के समीप उक्त युवक को लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा पूछताछ में उक्त युवक ने अपना नाम प्रमोद शर्मा बताया जो सेक्टर 2बी आवास कर्मा 2-412 रहिवासी बताया। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर उसके कमर के दाहिने साइड एक देसी कट्टा एवं पॉकेट में 8 एमएम का दो जिंदा कारतूस 8 एमएम का मिसफायर दो कारतूस बरामद किया गया।
छापामारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक वीरेंद्र खाखा, पुअनि गुलटन मिस्त्री, सहायक अवर निरीक्षक उमेश कुमार सिंह सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे। उक्त जानकारी 16 अक्टूबर को प्रेस वार्ता में बोकारो के नए पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी ने दी।
56 total views, 1 views today