कथारा पंचायत की बदलेगी तस्वीर-सर्जन चौधरी

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। सरकार (Government) के लाख प्रयासों के बाद भी बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा पंचायत अब तक विकास के कोसों दूर रहा है। यहां न तो अब तक समुचित पेयजल, चिकित्सा आदि सुविधा लोगों को मिल पा रहा है। और न ही सरकारी लाभ।

इसके कारण पूरे पंचायत क्षेत्र में त्राहिमाम है। होने वाले पंचायत चुनाव में अपनी भागीदारी तय कर मैंने कथारा पंचायत की तस्वीर और तदबीर दोनों दुरुस्त करने की ठान ली है। उक्त बातें पंचायत के रेलवे कॉलोनी निवासी एवं संभावित मुखिया प्रत्याशी सर्जन चौधरी ने 14 जनवरी को मकर संक्राति के अवसर पर पत्रकारों से एक भेंट में कही।

उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की उदासीनता एवं लापरवाही का खामियाजा उक्त पंचायत के तमाम जनमानस को भुगतना पड़ रहा है। इसे दूर करना और सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं तमाम विकास योजनाओं को यहां धरातल पर उतारना आवश्यक है।

तभी क्षेत्र का विकास संभव होगा। उन्होंने कहा कि सैकड़ों लोगों ने उनसे पंचायत का प्रतिनिधित्व करने के लिए आग्रह किया है। इसे देखते हुए लोगों की भावनाओं का आदर करते हुए उन्होंने आगामी पंचायत चुनाव में मुखिया पद के उम्मीदवार के तौर पर अपना भाग्य आजमाने का फैसला किया है।

जिसमें जनता कितना हद तक क्षेत्र के विकास में सहायक सिद्ध होगी यह उन्हें मिलने वाले समर्थन से स्पष्ट हो पाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी सोच है कि पंचायत क्षेत्र में जो ग्रामीण और कस्बाई दोनों से जुड़ा है, जिसमें अब तक सरकार द्वारा प्रायोजित नल जल योजना आधा अधूरा है।

उसे पूरा करना, रेलवे कॉलोनी एवं कथारा चार नंबर में स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करना, शिक्षा के स्तर को उत्तम बनाना, आवागमन की सुविधा को सुलभ करना और स्थानीय बेरोजगारों में रोजगार की सुविधा मुहैया कराना उनकी प्राथमिकता होगी।

साथ ही कथारा बस्ती में नाले का निर्माण कर चेक डैम बनाना, ताकि सिंचाई की समुचित व्यवस्था हो सके। जिससे लोगों को आमदनी का स्रोत प्राप्त हो। मौके पर स्थानीय निवासी चंद्रहास मिश्रा, जगलाल गुप्ता आदि उपस्थित थे।

पेशे से ग्रामीण चिकित्सक डॉ सर्जन चौधरी (Dr Surgeon Choudhary) बीते 20 वर्षों से यहाँ के रहिवासियों के दु:ख सुख में अबतक बराबर के भागीदार रहे हैं। देखना है यहां के रहिवासी उन्हें आगामी पंचायत चुनाव में किस रुप से साथ दे पाते हैं। यह तो भविष्य के गर्त में है।

 460 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *