युवा सदन में विपक्ष युवा विधायक के रूप में सुरेश ने सरकार पर उठाए कई सवाल

धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। बीते दिनों झारखंड युनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी रांची (Jharkhand University of Technology Ranchi) के सभागार में झारखंड युवा सदन 3.O का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घघाटन झारखंड के राज्यपाल रमेश बैश ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

झारखंड युवा सदन 3.O में विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में बकसपुरा पंचायत के रखवा गांव से भारतीय युवा संसद व उदय भारत फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य सुरेश कुमार एवं सुरेंद्र कुमार का चयन किया गया था। सुरेश कुमार मांडू विधानसभा एवं एसएस मेमोरियल कॉलेज रांची से प्रतिनिधित्व कर रहे थे।

इन्होंने विपक्ष विधायक के रूप में तीन दिवसीय सदन सत्र में सरकार की कई विफलताएं गिनाई। उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ वायदे के भरोसे चलना चाह रही है। जबकि धरातल पर विकास के नाम पर कुछ भी नहीं दिख रहा है। आखिर जनता सरकार को क्यों चुनती है, ताकि वे व्यस्त जीवन में ख़ुशी से रहे। उन्हें अच्छा स्वास्थ्य, बेहतर शिक्षा के साथ साथ अच्छा रोजगार मिल सके।

युवा सांसद ने कहा कि सरकार (Government) बनने के बाद सरकार अपनी मनमर्जी जनता के उपर थोप देती है, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। सदन सत्र में चुनावी घोषणा में किए गए वादे यथा रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, ऋण, 1932 का खतियान आधारित स्थानीय एवं नियोजन नीति के अलावा मज़दूरों का पलायन पर सवाल उठाए।

उन्होंने कहा कि हमारा झारखंड खनिज सम्पदा से परिपूर्ण होने के बावजूद यहां के मजदूरों को रोजगार न देकर बाहरियों को रोजगार दिया जा रहा है। आखिर ऐसा क्यों? उन्होंने सरकार से इनका जवाब मांगा। झारखंड सरकार द्वारा पेश की गई झारखंड स्टार्टअप प्रमोशन बिल 2022 में कई खामियों को दर्शाते हुए विरोध कर इसमें संशोधन करने की बात कही।

साथ ही उन्होंने कहा कि कई बिल आए और आएंगे, मगर बिल के सारे लाभ जनता को सीधा नहीं मिल पाता है। इस पर विशेष ध्यान रख कर जनता को सीधे लाभ पहुंचाई जाए।

अंत में उन्होंने झारखंड युवा सदन के बारे में कहा कि यह एक युवाओं के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म (Platform) है, जहां युवाओं को राजनीति के क्षेत्र में जानने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि वे सदन के माध्यम से समाज को एक नई दिशा देने का काम करेंगे।

इस सदन सत्र में राज्य के मंत्री हफिजूल अंसारी (अल्पसंख्यक कल्याण पर्यटन विभाग, खेल संस्कृति युवा कार्य मंत्री झारखंड सरकार) विधायक अंबा प्रसाद (बड़कागांव), दीपिका पांडेय (महागमा), उमेश प्रसाद शाह (महाप्रबंधक भारत संचार निगम लिमिटेड), गणेश रेड्डी (सिटीजन फाउंडेशन), आदि।

अलखनाथ पांडेय (भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य) अमर कुमार चौधरी (रजिस्ट्रार जेयुटी), पुष्पा देवी (वॉइस प्रेसिडेंट, बाल कल्याण परिषद), नौशाद आलम (रूरल एसपी), एडवोकेट आकाश पांडेय (चेयरमैन युवा सदन), कृषानू आनंद (डायरेक्टर युवा सदन) समेत मुख्य अतिथि एवं स्पीकर शामिल हुए।

 336 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *