आम बजट आम जनता के खिलाफ-सुरेंद्र प्रसाद यादव

विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव (Surendra Prasad Yadav) ने आम बजट को आम जनता के खिलाफ बताया है। यादव के अनुसार बजट में गरीबों को कोई राहत नहीं दिया गया है।
भाकपा माले गोमियां प्रखंड कमेटी के सचिव यादव ने कहा कि आम बजट 2021 आम जनता के लिए कोई राहत नहीं है। केंद्र सरकार यह बजट पूरी तरह से पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए लाई है। इस आम बजट में मजदूर, किसान एवं मध्यम वर्ग के लिए किसी तरह की कोई राहत वाली बात नहीं है। वैश्विक महामारी में महंगाई घटने की जगह और बढ़ने वाली है। इसका सीधा असर आम जनता पर होगा। लोगों के रोजगार चले गए और सरकार रोजगार की व्यवस्था करने के बजाए और महंगाई लेकर आई है। इस बढ़ती महंगाई पर काबू करने के लिए बजट नहीं है बल्कि यह बजट देश के औद्योगिक कंपनियों को पूंजीपतियों के हाथों बेचने का बजट है। इस बजट में एलआईसी को पूरी तरह निजी हाथों में सौंपने की तैयारी है। इसके अलावा इंडियन एयरपोर्ट, रेलवे, सीसीएल जैसे बड़े उद्योगों को कॉरपोरेट घरानों के हाथों सौंपने की तैयारी कर रही है। यहां तक कि गैस सिलेंडर डीजल, पेट्रोल के दामों में कमी करने के बजाय और बढ़ोतरी करने का फैसला किया गया है। यह बजट पूरी तरह से किसान , मजदूर एवं आम आदमी के खिलाफ है।

 291 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *