पैदल यात्रा कर सुभाष करेंगे 12 ज्योतिलिंग् का दर्शन

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। राजस्थान के झुंझुन जिला के सुभाष नायक ने बीते माह 7 अगस्त से अपने घर से पैदल ही 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिये निकला पड़े। लगभग 8800 सौ किलोमीटर की दुरी 200 दिन में पूरा करने का लक्ष्य रखे है।

जानकारी के अनुसार सुभाष यात्रा के इन 200 दिन के दौरान 8800 किलोमीटर की यात्रा में अभी तक तीन ज्योर्तिलिंग का दर्शन कर 29 सितंबर को पेटरवार प्रखंड पंहुचे। जहां पेटरवार के लीला जानकी पब्लिक स्कूल के निदेशक नीरज कुमार सिन्हा के साथ स्वरूप सहाय, अजित लोहानी, वकील महतो, पेटरवार बीडीओ शैलेश चौरसिया, सदमाकला के पूर्व मुखिया पंकज कुमार सिन्हा सहित कई महिला-पुरुष ने नायक का स्वागत किया।

साथ ही उनके साथ लगभग कई किलोमीटर तक उनका मनोबल बढ़ाने के लिए साथ भी चले। स्वयं सेवी संस्था एवं बजरंगदल के लोगो ने उनके साथ-साथ रजरप्पा माँ के दरबार तक चले गए। वहां से रामगढ़ जिला के चितरपुर तक पैदल ही साथ देते रहे। चलते-चलते चितरपुर नायक को पहुंचा दिए। उसके बाद सभी पेटरवार वापस आ गए।

बताया जाता है कि नायक ने अभी तक तीन ज्योति लिंग का दर्शन किये है। जिसमे केदारनाथ, काशी विश्वनाथ धाम और बाबा बैजनाथ धाम शामिल है। वहीं अब वे आंध्र प्रदेश के मल्लिकार्जुन के लिए प्रस्थान किये है। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य जनों ने कहा कि ये हमारे हिंदुत्व को जगाने का काम है।

इस तरह का दृढ़ संकल्प जिसके पास होता है, वही इस तरह का कार्य कर सकता है। प्रखंड विकास पदाधिकारी चौरसिया ने कहा कि प्रशासनिक तौर पर हमलोग हर तरह से मदद करेंगे। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रह्लाद महतो, रवि जयसवाल, संजय सिन्हा, अनिल कुमार स्वर्णकार, राजेश गुरु, दीपचंद प्रसाद, सविता रानी, देवंती देवी, किशन कुमार साव, प्रेम जीत सिंह, राजेश कुमार रजवार सहित कई गणमान्य मौजूद थे।

 130 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *