मनपा एम वार्ड पर कांग्रेसियों का जोरदार प्रदर्शन, जुटे कई दिग्गज

प्रतिनिधिमंडल ने वार्ड अफसर को सौंपी 20 सूत्री मांगपत्र

मुश्ताक खान/मुंबई। शनिवार को चेंबूर के नागरिकों की बुनियादी सुविधाओं को लेकर कांग्रेस के पूर्व मंत्री चंद्रकांत हंडोरे के मार्गदर्शन में मनपा एम पश्चिम वार्ड के सामने धरना प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जम कर मौजूदा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, इसके बाद कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी कुल 20 सूत्री मांगों का ज्ञापन मनपा के सहायक आयुक्त विश्वास मोटे को सौंपा।

इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री चंद्रकांत हंडोरे के आलावा नगरसेविका संगीता हंडोरे, पूर्व नगरसेवक किशन मिस्त्री, कोंग्रेसी नेता लक्ष्मण कोठरी आदि पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान अनहोनी से निबटने के लिए चेंबूर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी नागराज मजगे, क्राइम पीआई राजेंद्र खेड़कर दल बल के साथ प्रदर्शनकारियों पर नजर रखे हुए थे।

गौरतलब है कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्व मंत्री एवं महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रकांत हंडोरे के मार्गदर्शन में चेंबूर स्थित डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर उद्यान से परिमंडल पांच एम पश्चिम कार्यालय तक मार्च निकला गया। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे पार्टी कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र की शिंदे सरकार के विरोध में नारे लगाए और बुनियादी सुविधाओं से वंचित चेंबूर के नागरिकों की आवाज बुलंद किया।

इस दौरान मनपा के बजट और उसके अधिकारी व अभियंताओं को खरी खोटी सुनाई। फिर वही बात “ये सरकार निक्कमी है, इस सरकार (Government) को बदलनी है। घंटों चले धरना प्रदर्शन में पटरी के कार्यकर्ताओं ने भ्रष्ट अभियंताओं को भी निशाना बनाया। इस कार्यक्रम में स्थानीय जनता के अलावा बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

बता दें कि बुनियादी सुविधाओं से वंचित मुद्दों में सड़कों का हाल बेहाल है, दूषित पेयजल, सड़क पर कूड़े की खराब स्थिति, जल निकासी, मानसून से पहले डेंगू, मलेरिया, हैजा जैसी महामारी संबंधी बीमारियों को नियंत्रित करने में क्यों असफल है मनपा के संबंधित अधिकारी क्या कर रहे हैं।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री चंद्रकांत हंडोरे के साथ, पूर्व नगरसेवक किशन मिस्त्री, कोंग्रेसी नेता लक्ष्मण कोठरी, पूर्व नगरसेवक गौतम साबले, कैलाश अरवड़े, अभिषेक मिस्त्री, सुनील ढाका, राजेंद्र नगराले, मुरली पिल्ले, दीपक सिसोदे, आजम लबाई आदि मौजूद थे।

 71 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *