प्रशासनिक टकराव के बीच कल्याण कार्यालय परिसर में धरना शुरु

बड़ी संख्या में किसानों ने कृषि विरोधी कानून का किया विरोध
प्रहरी संवाददाता/समस्तीपुर(बिहार)। दिल्ली किसान आंदोलन के समर्थन में तीनों कृषि कानून, प्रस्तावित बिजली विधेयक 2020 वापस लेने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने, बंद पड़े चीनी-पेपर आदि मीलों को चालू करने, दाखिल-खारिज, एलपीसी में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी करने, फसल क्षति मुआवजा देने, बिहार में बाजार समितियों को पुनः बहाल करने, मुख्यालय स्थित अंबेडकर एवं कर्पूरीस्थल को आंदोलन स्पॉट घोषित करने समेत किसान हित के अन्य मांगों को लेकर 8 जनवरी को भाकपा माले से जुड़े अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले किसानों ने आक्रोशपूर्ण धरना शुरू किया। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता माले नेता फूलेंद्र प्रसाद सिंह (Headed male leader Phulendra Prasad singh) नेेे किया।
मौके पर भाकपा माले नेता अमित कुमार, जीवछ पासवान, बंदना सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, सुनील कुमार, मिथिलेश कुमार, रामचंद्र पासवान, फूल बाबू सिंह, उपेंद्र राय, दिनेश कुमार, आशिफ होदा, राम कुमार के अलावे राजाराम सिंह, दिनेश सिंह, जीतेंद्र राय, नौशाद तौहीन, प्रभात रंजन गुप्ता, डॉ खुर्शीद खैर, मनोज कुमार, रवींद्र सिंह, अखिलेश सिंह, महेश सिंह, सरविंद आनंद, दिनेश साह, रामलाल राय, उमेश सिंह, मो. नईम, मो. अन्नु, मो. फरमान, गंगा पासवान आदि ने धरनार्थियों को संबोधित करते हुए मोदी सरकार को किसान विरोधी सरकार की संज्ञा देते हुए आंदोलन तेज करने की घोषणा की।
बतौर मुख्य वक्ता सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने कहा कि पहले तो जिलाधिकारी किसान धरना पर रोक लगा दिया। काफी जद्दोजहद के बाद किसान धरना के लिए कल्याण कार्यालय आवंटित कर दिया गया है। यहाँ सुअर, कुत्ते, मानव मल-मुत्र समेत अन्य गंदगी का अंबार लगा है। इस जगह पर सरांध की बदबू है। यहां धरना आवंटित करना लोकतंत्र एवं आंदोलन को अपमानित करना है। माले सचिव ने इससे संबंधित स्मार- पत्र जिलाधिकारी को देकर शहर के अंबेडकर एवं कर्पूरी स्थल को आंदोलन स्पॉट घोषित करने की मांग की। माले सचिव प्रो. कुमार ने तमाम सामाजिक, राजनीतिक दलों, संगठनों से अपील की है कि अंबेडकर एवं कर्पूरी स्थल को आंदोलन स्पॉट घोषित करने को अपने स्तर से संघर्ष तेज करें। अंत में किसानों ने धरनास्थल से किसान मार्च निकालकर मुख्यालय के मुख्य मार्गों का नारे लगाते भ्रमण किया।

 198 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *