दहेज लेने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, नहीं पढ़ाया जाएगा निकाह-तहरीके बेदारी

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला केहदो में गोमियां प्रखंड के झिरके पंचायत में 24 नवंबर को तहरीके बेदारी कॉन्फ्रेंस की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुस्लिम समाज में फैले कुरीतियों को दूर करने को लेकर कई कड़े निर्णय लिया गया।

जानकारी के अनुसार तहरीके बेदारी कॉन्फ्रेंस की बैठक में निर्णय लिया गया कि इसलाहुल मुसलमीन कमेटी झिरकी के सदस्यगण व गणमान्य जनों द्वारा गांव के सभी मोहल्ले में घूम घूम कर ऐलान किया जायेगा कि दहेज लेना देना व शादी में फिजूल खर्ची जैसी बातों को लेकर समाज को जागरूक किया जायेगा।

कहा गया कि गांव के किसी भी लड़का या लड़की की शादी में अगर दहेज लेनदेन की बात आयी तो वहां गांव के आलीम व कमेटी के सदस्य गण उस शादी में शरीक नहीं होंगे। और ना ही कोई आलीम उसका निकाह पढ़ाएंगे। बैठक में कहा गया कि ऐसा करनेवालो के खिलाफ कमेटी द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर उत्तरी छोटानागपुर मरकज कमिटी के चेयरमैन मो. इसराफिल अंसारी (बबनी) ने कहा कि तहरीके बेदारी कॉन्फ्रेंस समाज में दहेज प्रथा पर रोक लगाकर दहेज मुक्त समाज के लिए रहिवासियों को जागरूक करने का काम कर रहे है।

उन्होंने रहिवासियों से कहा कि शादी में फिजूल खर्ची ना करें। शादी में कम से कम बारातियों को ले जाएं, ताकि निकाह आसान हो। उन्होंने रहिवासियों से अपील की कि आप अपने बच्चों को मदरसा या स्कूल जरूर भेजें। जिससे हमारे समाज के बच्चे शिक्षित हो सके।

बैठक में सदर हाजी अब्दुल कुद्दूस, सेक्रेटरी शराफत हुसैन, खजांची जाबीर आलम, नाइफ सदर गुलाम रब्बानी, नाइफ सदर अबुल हसन, इम्तियाज अंसारी, हाशिम अंसारी, जमशेद अजहर, गुलाम सुभानी, कलीम अंसारी, हाजी अब्दुल सत्तार, रहमान अंसारी, मोहम्मद सेराज, इरफानी सहित कई गणमान्य मौजूद थे।

 90 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *