एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में फुसरो-डुमरी पथ पर मकोली मोड़ के समीप स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में 23 अक्टूबर को नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार डीएवी ढोरी स्थित दयानन्द सभागार में तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 2-0 कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक, चित्रांकन प्रतियोगिता, श्लोगन लेखन तथा पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक ने तम्बाकू सेवन जैसी कुरीति पर व्यंग्यात्मक प्रहार करते हुए इसे समूल नष्ट करने से संबंधित क्रिया कलाप से उपस्थित जन समुदाय को मंत्र मुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार ने प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। साथ ही विद्यालय के सभी बस चालकों को तम्बाकू निषेध पर बल देते हुए कहा कि परिसर को तम्बाकू मुक्त वातावरण तैयार करने में आपकी सक्रिय सहभागिता आवश्यक है। आप स्वस्थ रहकर परिवार और समाज को सुरक्षित रख सकेंगे। प्राचार्य कुमार ने सभी चालकों को जागृत करते हुए विशेषज्ञों की राय में धूम्रपान से हानियाँ पुस्तिका भेंट की।
इस अवसर पर एस. सी. बुडेक, एस. के. शर्मा, बी. के. मोदी, मनोज कुमार त्रिपाठी, सुनील कुमार, पी. के सहाय, गोपाल शुक्ला, रोहित सिन्हा, शिवम सिंह, सन्तोष खिरहर, स्मृति सिन्हा, स्पर्श सिन्हा के साथ रमेश कुमार, मो. रहमत, विनोद कुमार, विक्रम कुमार, संजय कुमार, कुलदीप कुमार, नरेश कुमार, जग्गू कुमार आदि शिक्षक व् शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे।
227 total views, 2 views today