ताजपुर में सभा को संबोधित करेंगे राज्य अध्यक्ष विशेश्वर यादव-कॉ सुरेन्द्र

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। बिहार (Bihar) में मंडी व्यवस्था को लागू करने, फसल खरीद की गारंटी करने, खाद- बीज- कृषि यंत्र पर सब्सीडी जारी रखने, किसान विरोधी तीनों कानून वापस लेने, प्रस्तावित बिजली विधेयक 2020 वापस लेने, बटाईदार किसानों को भी किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देने आदि को लेकर आगामी 18 मार्च को बिहार विधानसभा घेराव की सफलता के सिलसिले में अखिल भारतीय किसान महासभा का किसान यात्रा 13 मार्च को मुजफ्फरपुर के रास्ते समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर पहुंचकर गांधी चौक पर सभा को संबोधित करेगी। यात्रा के नेतृत्वकर्ता किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष विशेश्वर यादव (State Director Wisheswar Yadav), राज्य नेत्री डॉ प्रेमा देवी, जितेंद्र यादव आदि को फूल- माला, ढ़ोल- नगारे के साथ कार्यकर्ता गांधी चौक पर स्वागत करेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए महासभा के प्रखंड अध्यक्ष ब्रहमदेव प्रसाद सिंह एवं भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने 12 मार्च को बताया कि कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में किसानों के बीच सघन किसान संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत किसानों से बड़ी भागीदारी दिलाकर ताजपुर के गांधी चौक पर आहूत सभा में भाग लेकर सफल बनाने की अपील करते हुए आगामी 18 मार्च को बिहार विधानसभा घेराव में बड़ी संख्या में पटना पहुंचकर घेराव को तन- मन- धन से सफल बनाने की अपील की है। किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष विशेश्वर यादव ने बताया कि केन्द्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ पुरे देश सहित बिहार राज्य में भी जोरदार आन्दोलन चलाने की तैयारी को लेकर जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत 13 मार्च को समस्तीपुर जिला के हद में कल्याणपुर, पुसा एवं ताजपुर में किसान सभा का आयोजन किया गया है।

 461 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *