राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ समापन

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र व वॉलीबॉल एसोसिएशन की ओर से बिनोद बिहारी महतो करगली फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित चार दिवासीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन 15 जनवरी को पुरस्कार वितरण के साथ किया गया।

यहां प्रतियोगिता के अंतिम दिन महिला वर्ग के फाइनल मैच धनबाद बनाम गोड्डा के बीच खेला गया। जिसमें धनबाद टीम की महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोड्डा की टीम को पराजित किया। धनबाद ने गोड्डा को 25-20, 26-24 व 28-26 (3-0) से हराया।

वहीं पुरुष वर्ग के बीच फाइनल मैच सीआईएसएफ रांची बनाम धनबाद के बीच खेला गया। जिसमें सीसीएल सीआईएसएफ की टीम ने धनबाद को 25-17, 25-18 व 25-17 (3-0) से हरा कर चैंपियनशिप का खिताब जीता।

यहां मुख्य अतिथि ढोरी जीएम एमके अग्रवाल, यूनियन नेता व एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को शील्ड व उपहार देकर सम्मामित किया।

इस अवसर पर जीएम अग्रवाल ने कहा कि सीसीएल सिर्फ कोयला उत्पादन ही नहीं करती, खेल के क्षेत्र में भी अहम भूमिका निभाने का काम करती है। ताकि खेल से युवाओं की प्रतिभा को सामने लाया जा सके। उन्होंने कहा कि सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद के नेतृत्व में डिस्ट्रिक्ट स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ है। जल्द ही नेशनल प्रतियोगिता का प्रतिनिधित्व सीसीएल व् कोल इंडिया करेगी।

समापन समारोह के अवसर पर सीआईएसएफ कमांडेंट प्रणीत चंद्रा ने कहा कि महिलाएं घर की चारदीवारी से निकालकर खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रही है। इन्हें आगे बढ़ाने के लिये मंच व संसाधन उपलब्ध कराने की जरूरत है। एसोसिएशन के सीके ठाकुर ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन से नेशनल के लिए टीम चयन करने में एसोसिएशन को आसानी होगी।

प्रतियोगिता में महिला वर्ग में बेस्ट प्लेयर का अवार्ड गोड्डा की तनुजा कुमारी जबकि पुरुष वर्ग में सीआईएसएफ के दिलशाद को दिया गया। यहां रेफरी की भूमिका संजय गुप्ता, संजय ठाकुर, उत्तम राज निभा रहे थे।

मौके पर भव्या महिला मंडल ढोरी की अध्यक्षा अर्चना अग्रवाल, उर्मिला ठाकुर, पिनु कुमारी, पीओ बीपी गुप्ता, रंजीत कुमार, एसओपी प्रतुल कुमार, सुरक्षा पदाधिकारी अरविंद शर्मा, सीताराम उइके, आरके सिंह, सीएसआर अधिकारी शैलश कुमार, योगेश श्रीवास्तव, उत्पल कांति घोष, यूनियन नेता जवाहर लाल यादव, महेंद्र चौधरी, आदि।

कैलाश ठाकुर, कुंज बिहारी प्रसाद सहित झारखंड वॉलीबॉल संघ के कोषाध्यक्ष उत्तम राज, चेयरमैन कंट्रोल कमिटी के डॉ निशिकांत पाठक, सह सचिव संजय कुमार ठाकुर, एसोसिएट सचिव देवाशीष झा, सूरज प्रकाश लाल, विकास वर्मा, अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक संजय कुमार आदि उपस्थित थे।

 127 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *