सीएम के गृह क्षेत्र के 26 प्राचीन मंदिरों का पुनर्विकास करेगी राज्य सरकार

पीयूष पांडेय/बड़बिल (ओड़िशा)। सीएम के गृह क्षेत्र के 26 प्राचीन मंदिरों का राज्य सरकार पुनर्विकास करेगी।

राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बीते 23 नवंबर को कहा कि ओडिशा सरकार ने गंजम जिले में 26 प्राचीन मंदिरों के पुनर्विकास के लिए 42.51 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के गृह क्षेत्र गंजम में बेरहमपुर को छोड़कर 13 विधानसभा क्षेत्रों में से 12 में स्थित प्राचीन मंदिरों का नवीनीकरण, जीर्णोद्धार और पुनर्निर्माण इस फंड से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्य विभाग इस परियोजना को क्रियान्वित करेगा।

उक्त अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन ने जनता की मांग के आधार पर इन पुराने और ऐतिहासिक मंदिरों के नवीनीकरण और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए सरकार से सिफारिश की है।
इससे पहले सरकार ने जिले के 997 गांवों के मंदिरों को नया रूप देने के लिए 48.97 करोड़ रुपये मंजूर किए थे।

सहायक मुख्य अभियंता (कार्य) दुर्गा चरण बेहरा ने कहा कि परियोजनाओं के निष्पादन के लिए निविदाएं प्रक्रिया में हैं। बेहरा ने बताया कि सीएम के गृह जिला के 26 मंदिरों में से पोलासरा ब्लॉक में 300 साल पुराना मर्दा मंदिर है, जिसे शरण श्रीक्षेत्र के नाम से जाना जाता है।

जहां पुरी जगन्नाथ मंदिर के देवताओं को 1733 से 1735 तक रखा गया था। राज्य की राजधानी भुवनेश्वर के पास पंचमा में 500 साल पुराना गणेश मंदिर और प्राचीन सिद्ध भैरबी मंदिर जहां पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव ने अनुष्ठान किया था, उन अन्य मंदिरों में से हैं जिन्हें पुनर्विकास के लिए संरक्षित किया गया है।

बेहरा ने कहा कि मंदिर संरचनाओं की मरम्मत और नवीनीकरण किया जाएगा और तीर्थयात्रियों के लिए विश्राम शेड, शौचालय जैसी सुविधाएं बनाई जाएंगी। इसके अलावा पीने का पानी और रोशनी भी प्रदान की जाएगी। कहा कि सरकार ने एक अलग योजना के तहत बेरहमपुर में प्रसिद्ध मां बूढ़ी ठकुरानी मंदिर का जीर्णोद्धार करने का भी निर्णय लिया है।

अधिकारी ने कहा कि सरकार ने पंचायतों को अमा ओडिशा नबीन ओडिशा योजना के तहत मंदिर के बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए भी कहा है, जिसके लिए प्रत्येक पंचायत के लिए 50 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं।

 208 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *