समस्तीपुर शहरी क्षेत्र में रात्रि पैदल गश्त की शुरुआत

मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(समस्तीपुर)। ठंड और कोहरे के बीच आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क दिख रही है। पुलिस अधीक्षक (Police officer) के आदेश पर जिले के शहरी और अनुमंडल क्षेत्रों (Subdivision areas) में रात्रि पैदल गश्ती की शुरुआत कर दी गई है। इसके लिए रुट चार्ट भी तैयार किया जा रहा है। जिसे एक बीट का नाम दिया गया है। प्रत्येक बीट में 15 से 20 प्वाइंट बनाए गए हैं। इसमें शहर के आर्थिक और सामाजिक रुप से संवेदनशील इलाकों को शामिल किया गया है।
जानकारी के अनुसार प्रत्येक बीटों पर दो पुलिस कांस्टेबल प्रतिनियुक्त किए गए हैं। जो रात 10 बजे से इन इलाकों में पैदल गश्ती करेंगे। साथ हीं सभी प्वाइंट पर भौतिक रुप से जाकर सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद करेंगे। इनकी निगरानी के लिए अवर निरीक्षक स्तर के विभिन्न पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही चौक चौराहों व सड़कों पर सुपर गश्ती दल भी तैनात रहेगी। बतातें चलें कि हाल ही में राज्य पुलिस मुख्यालय द्वारा जिले के शहरी और अनुमंडल क्षेत्रों में पैदल गश्त शुरु करने का निर्देश दिया गया है।
*शहर के तीन सेक्टरों पर पैदल गश्ती दल तैनात*
पुलिस अधीक्षक के आदेश पर शहर के काशीपुर नाका, बहादुरपुर नाका और माधुरी चौक नाका तीन सेक्टरों को विभक्त कर अलग अलग रुट चार्ट तैयार किया गया है। नाका प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में रात्री गश्ती और सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। थानाध्यक्ष अरुण राय ने बताया कि पैदल गश्त लगाने से अपराध में कमी आएगी। रहिवासी इत्मीनान से अपने घरों में रह सकेंगे। साथ ही आपराधिक मंशा रखने वाले आपराधिक तत्त्वों पर पुलिस की कड़ी नजर बनी रहेगी।
*जीपीएस रखेगा पुलिस कर्मियों पर नजर*
जिले में पुलिस पेट्रोलिग की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए 61 पुलिस वाहनों में जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) चालू किया गया है। मातहतों पर थानाध्यक्ष व पुलिस अधीक्षक की सीधी नजर रहेगी। वहीं दूसरी ओर कार्य में पारदर्शिता आएगी और क्राइम कंट्रोल में सुविधा मिलेगी। पुलिस अधीक्षक और डीएसपी के मोबाइल में एप इंस्टॉल कर एक यूजर आइडी भी दिया गया है। जिससे वह किस थाने की गाड़ी कहां है, अपने दफ्तर से इसकी निगरानी कर सकेंगे। पुलिस कंट्रोल में चौबिस धंटे निगरानी के लिए पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

 333 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *