रामलीला में विभिन्न प्रसंगों का मंचन

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पावन तीर्थस्थल प्रयागराज एवं काशी से पधारे रामलीला मंडली के नाट्यमंच कलाकारों द्वारा पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली गांव में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है।

आयोजित रामलीला में अंगवाली के धर्मस्थल मंडपवारी चौक पर बीते पांच दिनों से रात्रि में भगवान श्रीराम की जन्म से लेकर विभिन्न प्रसंगों पर आधारित नाटक का सफल मंचन किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार बीते 28 मई की रात अरण्य वन, पंचवटी में आताताई रावण द्वारा माता सीता के हरण किए जाने के बाद 29 मई की रात श्रीराम भ्राता लक्ष्मण सहित माता सीता की खोज में वनों में दर-दर भटकते हुए लताओं से सीता का पता पूछने, भीलनी सबरी से मिलन, श्रीराम भक्त हनुमान के द्वारा वानरराज सुग्रीव से मित्रता, बाली बद्ध आदि दृश्यों का कुशलता से कलाकारों ने अपने अभिनय द्वारा मंचन किया गया।

नाट्य मंच के नीचे महिला,पुरुष, बच्चे, युवक, युवतियां, बुजुर्ग आदि काफी संख्या में आकर रामलीला मंचन को बड़ी चाव से देख आनंदित हो रहे हैं। कलाकारों के लिए भोजन व्यवस्था तथा चढ़ावे बतौर श्रद्धालु नित्य तत्पर दिख रहे हैं।

 161 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *