खेल से मानसिक और शारीरिक विकास होता है-विधायक

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में मुरहुलसूदी पंचायत के सेवाती घाटी में आयोजित तीन दिवसीय टुसू मेला के तीसरे दिन 19 जनवरी को पुरुष टीमों के बीच फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। फाइनल मैच का उदघाटन गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो तथा बोकारो डीएफओ रजनीश कुमार ने फीता काटकर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

जानकारी के अनुसार यहां आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में पवन स्पोर्टिंग दामबेड़ा-पुनदाग ने संजीत स्पोर्टिंग कोचाजारा को पेनाल्टी शूट आउट मुकाबले में एक गोल से हराकर खिताब जीता।
मौके पर विधायक डॉ महतो ने कहा कि संस्कृति से हमारी पहचान है, इसलिए सांस्कृतिक मेलाओं व स्थलों को भी सहेजना उनकी प्राथमिकता रही है।

उन्होंने कहा कि खेल से मानसिक और शारीरिक विकास होता है। खेल में तो हार जीत होते रहता है। जीत से हमारा उत्साह बढ़ता है और हार से हमें हमारी कमियों को पहचानने का मौका मिलता है।

डीएफओ कुमार ने कहा कि टुसू मेला का अपना एक विशेष महत्व है। इसके संरक्षण और संवर्द्धन के लिए सभी को निरंतर सजग रहने की जरूरत है। कार्यक्रम का संचालन आजसू प्रखंड अध्यक्ष महेंद्रनाथ महतो तथा धन्यवाद ज्ञापन शिक्षाविद उमेश कुमार जयसवाल ने किया।

मौके पर उक्त मेला में विधायक की धर्मपत्नी कौशल्या देवी, कमेटी के अध्यक्ष प्रशांत कुमार महतो, मुखिया पति मनोज कुमार महतो, खेल प्रेमी उमेश कुमार मुंडा, गोविंद मुंडा, रूपेश कुमार महतो, राजेंद्र महतो, राकेश कुमार महतो, रमेश मुर्मू, डॉ जीतलाल महतो, पंकज कुमार जयसवाल, हीरालाल महतो, अजित महतो, संजय महतो, सुनील कुमार महतो, मुकेश महतो, जितेंद्र महतो, रूपेश कुमार, समीर कुमार, रेफरी सूजन लोहार, लाइन मैन विशाल गंझू व रामनाथ गंझू आदि मौजूद थे।

 84 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *