धारावी बचाओ के आंदोलनकारियों की विशेष बैठक

4 फरवरी को धारावी में उग्र आंदोलन के आसार

मुश्ताक खान/मुंबई। गणतंत्र दिवस को अदानी हटाओ धारावी बचाव के आंदोलनकारियों की विशेष बैठक धारावी पीएमजीपी कॉलोनी के राजे शिवाजी विद्यालय में संपन्न हुई। क्योंकि मौजूदा सरकार अदानी को फायदा पहुंचाने के लिए धारावी के अधिकांश नागरिकों को अपात्र कर मुलुंड कचरा पट्टी में फेंकने की तैयारी में है।

इसके तहत महाराष्ट्र हाउसिंग विभाग के सचिव ने एक पत्र भी दिया है, उक्त पत्र के विरोध में यह बैठक हुई। धारावी बचाव के आंदोलनकारियों की इस बैठक में तय किया गया कि धारावी के 90 फिट रोड पर 4 फरवरी को विशाल सभा आयोजन किया जायेगा।

गौरतलब है कि एक तरफ पूरा देश गणतंत्र दिवस की खुशियां मना रहा था वहीं धारावी के नागरिकों के हिट में आंदोलनकारियों द्वारा मौजूदा सरकार की मनमानी नीतियों का जवाब देने के लिए रणनीति बनाई जा रही थी। क्योंकि मौजूदा सरकार अदानी को फायदा पहुंचाने के लिए धारावी के अधिकांश नागरिकों को अपात्र कर मुलुंड कचरा पट्टी में फेंकने की तैयारी में है।

धारावी रीडव्लपमेंट (DRP) परियोजना के दो दशक पूरा होने को लेकर 4 फरवरी 2024 को धारावी के 90 फिट रोड के साहिल होटल के पास विशाल सभा या उग्र आंदोलन के आसार हैं। चूंकि इस सभा में शिव सेना सांसद विनायक राउत, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव का. डॉ.भालचंद्र कांगो, शेकप के जयंत पाटील, एनसीपी के जयंत पाटील, सीपीआईएम के कामरेड नरसैय्या, आप के पी.एम राघव चड्डा, सपा नेता अबु आजमी, आरपीआई, वंचित और अन्य दल के भी नेताओं द्वारा विचार रखा जायेगा।

इस सभा से पहले धारावी में जनजागृति करने पर विचार किया गया। आपसी सहमति के अनुसार 28 व 29 जनवरी को क्रॉस रोड, 90 फीट रोड, लेबर कैंप और महिम फाटक, नाईक नगर, राजीव गांधी नगर, धारावी कोलीवाड़ा और धारावी के अन्य स्थानों पर चौक सभा किया जायेगा।

इस मीटिंग में शिवसेना के पूर्व विधायक बाबुराव माने के नेतृत्व में सीपीआई के नसीरूल हक, चंद्रकांत शिंदे, सीपीआईएम के वसंत खानधारे, एनसीपी के उल्लेश गाजाकोष, आप के पॉल राफेल और अन्य पार्टियों के नेता उपस्थित होंगे।

Tegs: #Special-meeting-of-dharavi-bachao-agitators

 252 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *