एसओपी ने किया हस्तशिल्प मेला का उद्घघाटन

मेला मे उमड़ रही महिलाओं व बच्चों की भीड़

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में वाईएमसीए बेरमो के तत्वावधान में अंबेडकर कॉलोनी ढोरी स्थित भरत सिंह स्कूल के समीप मैदान में 20 दिवसीय शिल्प उत्सव मेला का आयोजन किया गया। उद्घाटन सीसीएल ढोरी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन (एसओपी) प्रतूल कुमार, पूर्व नप उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार, वार्ड पार्षद रश्मि सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया।

शिल्प उत्सव मेला के उद्घाटन के अवसर पर एसओपी ने कहा कि इस तरह का मेला का आयोजन से लोकल फोर भोकल को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारत के विभिन्न प्रांतों के हस्त शिल्पीयों द्वारा निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी का लाभ यहां के रहिवासियों को लेना चाहिए।

मेला का उद्घाटन होते ही जबरदस्त महिलाओं और बच्चों की भीड़ उमड़ रही है। शिल्प उत्सव मेला के संयोजक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मेला में कई तरह का प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिदिन किया जा रहा है। खासकर बच्चों के बीच कई स्तर पर प्रतियोगिताएं भी आकर्षण का केंद्र रहेगा।

उन्होंने कहा कि मेले में दर्जनों स्टाल लगाए गए हैं। एक ही जगह पर देश के विभिन्न राज्यों के हस्तशिल्पकार अपनी कला की प्रदर्शनी व सामान की बिक्री करेंगे।

मधुबनी पेंटिंग, भागलपुर का सिल्क एवं डबल चादर, फिरोजाबाद की चुड़ियां, राजस्थानी अचार एवं चूरन, स्वागतम गुजरात की लेडीज सलवार-सूट व बेडशीट, दिल्ली का ब्लाक प्रिंट कुर्ती, मुरादाबाद का पीतल से बना सामान, मेरठ का खादी का शर्ट, पहली पसंद के रूप में राजकोट की हस्त निर्मित आर्टिफिशियल ज्वेलरी आदि।

इसके अलावा मेले में कानपुर का काटन बैग, कोलकाता की फैंसी चप्पल का स्टाल भी रहेगा। वहीं अन्य कई प्रकार के सामान का स्टाल रहेगा। जहां ग्राहक अपनी पसंद के सामान की खरीदारी कर सकते हैं। मेला में बच्चों के मनोरंजन के लिए ड्रैगन और झूला के साथ स्वादिष्ट और लजीज व्यंजन उपलब्ध रहेगा।

संचालक ने बताया कि शिल्प उत्सव मेला प्रत्येक दिन सुबह 11 बजे से रात नौ बजे तक खुला रहेगा। मेले में संध्या 5 बजे से बाल सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। मौके पर कार्मिक प्रबंधक मोहम्मद तौकीर आलम, समाजसेवी प्रकाश कुमार सिंह, श्रमिक नेता बैजनाथ सिंह, जंग बहादुर सिंह, संजीव किडर, रानू किडर आदि उपस्थित थे।

 104 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *