प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में हरिहरक्षेत्र सोनपुर में छठ व्रत को लेकर नमामि गंगे के विभिन्न घाटों को आकर्षक एवं सुव्यवस्थित ढ़ंग से सजाया गया है। यहां रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
जानकारी के अनुसार सोनपुर के नमामि गंगे घाट पर छठ व्रतियों के स्नान के लिए घाटों को चिह्नित कर नदी में सुरक्षा घेरा बनाया गया है। जिला प्रशासन द्वारा किसी भी संभावित हादसे से निपटने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से लाइसेंसी नौकाओं को भी अर्घ्य के दौरान घाटों के आसपास ही रहने का निर्देश दिया गया है।
ज्ञात हो कि, निकट ही गंगा-गंडकी संगम तीर्थ सबलपुर के नारायणी नदी के किनारे जगन्नाथ घाट एवं गंगा नदी किनारे सुखदेव घाट आदि पर भी अस्थाई छठ घाटों का निर्माण ग्रामीणों द्वारा कराया गया है। इन घाटों पर भारी भीड़ उमड़ती है। ग्रामीणजन स्वयं घाटों की सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालते हैं। पहलेजा धाम में छठ घाटों पर भी व्रतियों की भारी भीड़ उमड़ती है।
मौनी बाबा ने किया छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण
सोनपुर के लोक सेवा आश्रम के प्रांगण में भगवान सूर्य देव के समक्ष संत विष्णुदास उदासीन उर्फ मौनी बाबा के नेतृत्व में जरुरत मंद छठ व्रतियों के बीच पूजा सामग्री का वितरण किया गया। प्राप्त सूचनानुसार व्रत धारियों के बीच सूप, अरवा चावल, गुड़, दूध आदि का वितरण किया गया।
इस अवसर पर आश्रम के हित चिंतक अजय कुमार, नित्यानन्द सिंह, आश्रम के विधि सलाहकार अधिवक्ता विश्वनाथ सिंह, शबनम कुमारी, सोनपुर अधिवक्ता संघ के महासचिव अभय कुमार सिंह, पंडित लाल दास, सूर्य एवं शनि मंदिर के अर्चक अनिल झा, किशोर जी आदि उपस्थित थे।
शहीद की पुत्री ने किया पूजन सामग्री वितरित
दूसरी तरफ अमर शहीद महेश्वर सिंह की वयोवृद्ध पुत्री सविता सिंह ने सोनपुर के गरीब छठ व्रतियों के बीच साड़ी, सूप तथा नारियल आदि पूजन सामग्रियों का वितरण किया।छठ व्रत के दूसरे दिन 6 नवंबर को व्रतियों ने पूरी पवित्रता के साथ खरना का अनुष्ठान पूर्ण किया।
55 total views, 55 views today