सोनपुर रेल मंडल द्वारा विभिन्न स्टेशनों के लिए 6 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। दीपावली एवं छठ महापर्व के दौरान देश के विभिन्न शहरों से बिहार आने वाले यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर रेल मंडल के हद में स्थित विभिन्न स्टेशनों के लिए 31 अक्टूबर तक 6 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।

इस सम्बंध में सोनपुर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) रंजीत कुमार ने 31 अक्टूबर को उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि 05271 अप मुजफ्फरपुर- यशवंतपुर पूजा स्पेशल (हाजीपुर के रास्ते) ट्रेन में 3 नवंबर ,10 नवंबर, 17 नवंबर, 1 दिसंबर एवं 8 दिसंबर को स्लीपर क्लास, थर्ड एसी एवं सेकंड एसी में यशवंतपुर जाने के लिए सीट उपलब्ध हैं। जबकि 05272 डाउन यशवंतपुर- मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल (हाजीपुर के रास्ते) ट्रेन में 27 नवंबर, 04 दिसंबर एवं 11दिसंबर को स्लीपर क्लास, थर्ड एसी एवं सेकंड एसी में मुजफ्फरपुर आने के लिए सीट उपलब्ध हैं।

उन्होंने बताया कि 05215 अप बरौनी- यशवंतपुर पूजा स्पेशल (मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के रास्ते) ट्रेन में 11 नवंबर, 18 नवंबर एवं 09 दिसंबर को स्लीपर क्लास, थर्ड एसी एवं सेकंड एसी में यशवंतपुर जाने के लिए सीट उपलब्ध हैं। वहीं 05216 डाउन यशवंतपुर- बरौनी पूजा स्पेशल (मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के रास्ते) ट्रेन में 28 नवंबर, 05 दिसंबर एवं 12 दिसंबर को स्लीपर क्लास, थर्ड एसी एवं सेकंड एसी में बरौनी आने के लिए सीट उपलब्ध हैं।

इसी तरह 05283 अप मुजफ्फरपुर – आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल ( मुजफ्फरपुर, हाजीपुर एवं सोनपुर के रास्ते) ट्रेन में 11 नवंबर ,15 नवंबर एवं 18 नवंबर को थर्ड एसी एवं सेकंड एसी में आनंद विहार टर्मिनल जाने के लिए सीट उपलब्ध हैं। बताया कि 05284 डाउन आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल (मुजफ्फरपुर, हाजीपुर एवं सोनपुर के रास्ते) ट्रेन में 19 नवंबर को थर्ड एसी एवं सेकंड एसी में मुजफ्फरपुर आने के लिए सीट उपलब्ध हैं।

पीआरओ ने बताया कि 04645 अल बरौनी- जम्मूतवी पूजा स्पेशल (बछवारा, शाहपुर पटोरी एवं हाजीपुर के रास्ते) ट्रेन में 3 नवंबर, 10 नवंबर, 17 नवंबर, 24 नवंबर एवं 1 दिसंबर को थर्ड एसी एवं एसी चेयर कार में जम्मूतवी जाने के लिए सीट उपलब्ध हैं। पीआरओ कुमार के अनुसार 04646 डाउन जम्मूतवी- बरौनी पूजा स्पेशल (बछवारा, शाहपुर पटोरी एवं हाजीपुर के रास्ते) ट्रेन में 23 नवंबर को एसी चेयर कार एवं 30 नवंबर को थर्ड एसी में बरौनी आने के लिए सीट उपलब्ध हैं।

उन्होंने बताया कि 04061 अप बरौनी – दिल्ली पूजा स्पेशल (हाजीपुर के रास्ते) ट्रेन में 6 नवंबर, 13 नवंबर को थर्ड एसी एवं स्लीपर क्लास में दिल्ली जाने के लिए सीट उपलब्ध हैं। जबकि 04062 डाउन दिल्ली-बरौनी पूजा स्पेशल (हाजीपुर के रास्ते) ट्रेन में 19 नवंबर एवं 26 नवंबर को थर्ड एसी एवं स्लीपर क्लास में बरौनी आने के लिए सीट उपलब्ध हैं।

बताया गया कि 01675 अप मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल (हाजीपुर के रास्ते) ट्रेन में 07 नवंबर, 10 नवंबर, 14 नवंबर, 17 नवंबर, 21 नवंबर, 24 नवंबर, 28 नवंबर एवं 01 दिसंबर को थर्ड एसी एवं स्लीपर क्लास में आनंद विहार टर्मिनल जाने के लिए सीट उपलब्ध हैं।

जबकि 01676 डाउन आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल (हाजीपुर के रास्ते) ट्रेन में 20 नवंबर, 23 नवंबर, 27 नवंबर एवं 30 नवंबर को थर्ड एसी एवं स्लीपर क्लास में आनंद विहार टर्मिनल जाने के लिए सीट उपलब्ध है।

 60 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *