प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। पूर्व मध्य रेल के हद में सोनपुर रेल मंडल द्वारा कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर बीते 14 एवं 15 नंवबर को मेला में आये कुल 36,000 यात्रियों को जारी किए टिकट से 20 लाख कोचिंग आय की प्राप्त हुई है। सोनपुर मेला स्थित रेल ग्राम की संपत्तियों का भी मुद्रीकरण किया गया है।
उपरोक्त दो दिनों के अंदर सारण जिले के सोनपुर में 22,000 यात्री और वैशाली जिला के हद में हाजीपुर में 14,000 यात्रियों को टिकट जारी किया गया, जिससे उक्त आय की प्राप्त हुई है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने 16 नवंबर को उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान कोई असामान्य घटना नहीं हुई है।
उन्होंने कहा कि आज सुबह से स्टेशनों पर कोई असामान्य भीड़ भी नहीं है। बताया कि इस वर्ष पहली बार सोनपुर मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा रेल ग्राम सोनपुर की रेलवे परिसंपत्तियों का मुद्रीकरण किया गया है। जिसमें अब तक इससेे 2.80 करोड़ रुपये के आय अनुबंध को अंतिम रूप दिया गया है।
उन्होंने बताया कि सोनपुर मंडल को इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा मेला अवधि के दौरान विभिन्न आय अनुबंधों से 75 लाख रुपये का आय प्राप्त होगा, जो पिछले वर्ष इसी मेला अवधि के दौरान प्राप्त आय से 316 प्रतिशत अधिक है।
*रेल ग्राम को नए ढ़ंग से स्वरूप देने की हो रही तैयारी*
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि मुख्य मेला क्षेत्र में अवस्थित रेल की भूमि मे रेल ग्राम प्रदर्शनी की तैयारी जोर- शोर से चल रही है।
इस बार प्रदर्शनी स्थल का रूप रंग बदल गया है। प्रदर्शनी का मॉडल रेल की बोगी की तरह है, जिसके भीतर रेलवे के विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियों का दिग्दर्शन होगा। रेल ग्राम एक्सप्रेस एरिया भी सज – धज कर तैयार है। फूलों की क्यारियों की शोभा, रंग – बिरंगे फूलों की रौनक और खुशबू मेला दर्शकों को अभी से ही भा रही है।
40 total views, 40 views today