बिहार के गौरव का प्रतीक हैं समाजसेवी रक्तवीर गौरव राय

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। बिहार में समाज सेवा के क्षेत्र में गौरव राय एक जाना पहचाना नाम है। राय दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए अब तक 93 बार अपना रक्तदान कर चुके हैं।

ज्ञात हो कि, समाजसेवी व् रक्तवीर गौरव राय ना तो कोई एनजीओ चलाते हैं और ना ही कोई ट्रस्ट। राय मूल रूप से सिवान जिला के हद में सुघरी गांव के रहने वाले हैं। वे बिहार की राजधानी पटना में रोसमाता सेफ्टी सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड में जनरल मैनेजर है। उनकी पत्नी अरुण भारद्वाज एसबीआई लाइफ में अधिकारी है।

गौरव राय समाज के जरूरतमंदों के जीवन स्तर में सुधार के लिए पूरे बिहार में कार्य कर रहे हैं। बताया जाता है कि कोरोना काल के पहले पटना में एक महिला सामाजिक कार्यकर्ता अमृता द्वारा स्कूलों में पढ़ने वाली बच्चियों के बीच सेनेटरी पैड बैंक का इंतजाम कर रही थी, जिसे देखकर गौरव राय उनसे जुड़े और अपने पैसे से सरकारी स्कूलो में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाना शुरू किया।

आज की तारीख में गौरव राय अपने दोस्तों के सहयोग से पूरे बिहार में 125 सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन स्कूल और कॉलेज में लगवा चुके हैं, जिससे छात्राएं ₹5 का सिक्का डालकर बिना झिझक अपनी माहवारी के दौरान प्राप्त कर रही है।

बताया जाता है कि कोरोना कल के दौरान गौरव राय ने पटना और मुजफ्फरपुर में कोरोना के मरीजो को घर-घर जाकर ऑक्सीजन उपलब्ध कराया। जिस वजह से इनका नाम ऑक्सीजन मैन पड़ गया। रहिवासी इन्हें ऑक्सीजन मैन के नाम से पुकारते हैं। गौरव राय अपने सहपाठियों और अन्य समाजसेवियों को मिलाकर 80 समाजसेवियों का एक समूह तैयार किया है।

भूमिहार महिला समाज की फाउंडर अध्यक्ष प्रीति प्रिया, सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर रत्नेश चौधरी आदि के सहयोग से ये लोग समाज के संपन्न जनों को अपने बच्चों के जन्मदिन पर या एनिवर्सरी के नाम पर फिजूल खर्ची के बजाय गरीब और जरूरतमंदो को मदद के लिए प्रेरित करते हैं। गौरव राय को इस कार्य में उनकी पत्नी अरुण भारद्वाज और परिवार के प्रबुद्ध जन भी सहयोग करते हैं।

बताया जाता है कि गौरव राय द्वारा अब तक गरीब छात्रों को 190 साइकिल दी जा चुकी है, जिसमे 113 साइकिल राय ने अपने परिवार वालों के तरफ से दी है। समाज की विधवा, असहाय महिलाओं को रोजगार वास्ते 65 सिलाई मशीन इनके द्वारा दी जा चुकी है।

राय द्वारा 21 सितंबर को अपनी माता की पुण्यतिथि पर गरीब छात्रों को 10 साइकलें प्रदान की जायेगी। उक्त कार्यक्रम में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा, प्रीति प्रिया, पत्रकार प्रेरणा विजय, डॉ रत्नेश चौधरी इत्यादि भाग लेंगे।

गौरव राय ने अपना संपूर्ण जीवन समाज के लिए समर्पित कर दिया है। राय के सामाजिक कार्यों को देखते हुए उनसे बहुत से सामाजिक कार्यकर्ता जुड़ते जा रहे हैं।

 232 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *