सम्मानित किए गये डीएवी कथारा के नन्हे मुन्ने मेधावी बच्चे

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा सभागार में 20 मार्च को विद्यालय के कक्षा तीसरी से पांचवी तक की वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया। प्रत्येक वर्ग के सभी संकायों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले नन्हें मुन्ने छात्रों को प्राचार्य श्री बिपिन राय द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक भी सम्मान समारोह में शामिल होकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया।

उक्त जानकारी डीएवी कथारा के मीडिया प्रभारी बी. के. दसौंधी ने दी। उन्होंने बताया कि संकायगत सम्मानित किए जाने वाले विद्यार्थियों में कक्षा तृतीय अ में प्रथम वेदांश राज, द्वितीय आराध्या यादव तथा तृतीय आफिया नाज़, तृतीय ब में प्रथम मोहित डेविड, द्वितीय अनीशा तथा तृतीय- रानी एवं एलिजा, तृतीय स में प्रथम अभिनव शरण, द्वितीय अर्पिता तथा तृतीय नीति कुमारी सम्मानित किए गये।

वहीं कक्षा चतुर्थ अ में प्रथम पीहू सिन्हा, द्वितीय रचित प्रताप तथा तृतीय शानवी गुप्ता, चतुर्थ ब में प्रथम अनोशा बज्मी, द्वितीय विराट कुमार तथा तृतीय नूर फातिमा, चतुर्थ स में प्रथम अंशु कुमार, द्वितीय आर्य सिंह व् हेमल कुमारी तथा तृतीय शुभोजीत रॉय, कक्षा चतुर्थ द में प्रथम आराध्या बरनवाल, द्वितीय पीहू सिंह व् रियांश तथा तृतीय शिवानी जयसवाल शामिल हैं।

जबकि, कक्षा पंचम अ में प्रथम सौम्या चौधरी, द्वितीय विशाल यादव तथा तृतीय पीयूष कुमार यादव, कक्षा पंचम ब में प्रथम अर्पित कुमार ठाकुर, द्वितीय आकृति कुमारी आर्यन तथा तृतीय अनंत कुमार सिंह व् अंकिता, कक्षा पंचम स में प्रथम पावनीश्री, द्वितीय शफक आनिया तथा तृतीय संस्कृति वर्मा एवं कक्षा पंचम द में प्रथम मयंक कुमार, द्वितीय अनिशा कुमारी रौनक व् स्मृति तथा तृतीय स्थान पानेवाले शिवांगी सिंह को विद्यालय के प्राचार्य बिपिन राय ने परीक्षा का रिजल्ट देकर सम्मानित किया।

इन सबके अतिरिक्त कक्षा तृतीय के वेदांश राज को विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए भी सम्मानित किया गया। प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। साथ हीं कहा कि बच्चे भविष्य में इससे बेहतर प्रदर्शन करें। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से भी अपील की कि वे विद्यालय प्रबंधन का सहयोग करें और अपने बच्चों के स्वर्णिम भविष्य के लिए उनके कंधे से कंधा मिलाकर चलें।

दसौंधी के अनुसार कार्यक्रम का संचालन एवं आयोजन विद्यालय के सीसीए विभाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के वरीय शिक्षक मदन चौधरी, अलका स्मृति, रंजीत कुमार सिंह सहित दर्जनों अभिभावक उपस्थित थे।

 177 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *