बेरमो कोयलांचल मे धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 6 सितंबर की मध्य रात्रि में कान्हा के जन्म लेते ही आसमान आतिशबाजी की रोशनी से जगमगा उठा। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच महिलाएं बधाइयां गाने लगीं। मध्य रात्रि को विभिन्न मंदिरों, घरों में नंद के लाल की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु बेताब दिखे।

इस अवसर पर झूले पर झूलते श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप का अलौकिक दर्शन पाकर भक्तजन निहाल हो गए। जन्मोत्सव के तहत बेरमो कोयलांचल के कई मंदिरों व घरों में देर रात तक भजन-कीर्तन के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया।

जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में करगली घुटियाटांड स्थित एनटीसी परिसर, फुसरो हनुमान मंदिर और मकोली स्थित राधा-कृष्ण मंदिर मे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। फुसरो नगर के साथ ही ग्रामीण अंचलों में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी श्रद्धा-भाव से मनाया गया। चलकरी गांव में कान्हा के विभिन्न स्वरूप सजाई गई।

झांकियों को देखने के लिए नर-नारियों सहित बच्चों का हुजूम उमड़ पड़ा। कई जगहो पर इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए थे। कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन ढोरी और न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल फुसरो में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उधर हनुमान पड़रा स्थित 39वीं पीएसी परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व परंपरागत ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर बेरमो के हर गली व मुहल्लों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। व्रती महिलाओं ने व्रत रखकर भगवान श्रीकृष्ण की पूजन-अर्चन कर सुख-समृद्धि के लिए कामना की। वहीं बच्चों और युवाओं ने अपने-अपने घरों में कई मनोहारी झांकियों को सजाकर भगवान का जन्मोत्सव उल्लास से मनाया।

नगर के मंदिरों व रहिवासियों के घरो व दुकानों में सजाई गई श्रीकृष्ण की लीलाओं सहित कई अन्य प्रकार की भव्य झांकियों का नजारा देखने शाम के समय दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। एक से बढ़कर एक सजी भव्य झांकियों को देखने के लिए बड़ों के अपेक्षा बच्चे काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। जगह जगह विधिवत पूजन पाठ कर प्रसाद वितरण किया गया।

 103 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *