श्रीहरि हरात्मक महायज्ञ भूमि पूजन एवं ध्वजारोहण संपन्न

बाबा हरिहरनाथ का भक्तों को कराया गया दर्शन

प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में विश्व प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला के नखास प्रांगण में बीते 28जनवरी को श्रीहरि हरात्मक महायज्ञ का भूमि पूजन एवं ध्वजारोहण संपन्न हो गया।

भूमि पूजन कार्यक्रम में जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी गुप्तेश्वर जी महाराज, जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी लक्ष्मणाचार्य जी महाराज, बिहार प्रदेश उदासीन महामंडल के अध्यक्ष सह लोकसेवा आश्रम के संत बाबा विष्णुदास उदासीन उर्फ मौनी बाबा एवं हरिहरनाथ मंदिर के मुख्य अर्चक आचार्य सुशील चंद्र शास्त्री, पंडित पवन शास्त्री, चंद्रप्रकाश त्रिपाठी सहित अनेक कर्मकांडी आचार्यों ने भाग लिया। यहां वैदिक मंत्रों के साथ भूमि पूजन संपन्न किया गया।

ज्ञात हो कि बाबा हरिहरनाथ की अध्यक्षता में आगामी 25 फरवरी से 05 मार्च तक श्रीहरि हरात्मक महायज्ञ का कार्यक्रम निर्धारित है। भूमि पूजन एवं ध्वजारोहण के साथ ही श्रीहरि (विष्णु) एवं श्रीहर (शिव) की यह धरती जीवंत हो उठी है।

यहां भूमि पूजन एवं ध्वजारोहण के उपरांत यज्ञाध्यक्ष बाबा हरिहरनाथ स्वयं उत्सव मूर्ति के रुप में भक्तो को दर्शन, आशीर्वाद एवं यज्ञ में आमंत्रित करने नगर परिभ्रमण पर निकल पड़े। हजारों नर-नारियों ने जगह-जगह बाबा हरिहरनाथ, श्रीराम और जानकी की उत्सव मूर्तियों पर पुष्प वर्षा की। जुलूस में घोड़े भी आगे आगे चल रहे थे और गाड़ियों की लम्बी कतार भी थी।

यज्ञ के मुख्य आयोजनकर्ता जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी गुप्तेश्वर जी महाराज (आईपीएस) एवं लोकसेवा आश्रम के संत बाबा विष्णुदास उदासीन उर्फ मौनी बाबा की गाड़ी आगे आगे चल रही थी। इसके बाद वाहनों का काफिला चल रहा था, जिसमें सैकड़ो भक्तजन सवार थे। मोटरसाइकिलों पर सवार भक्तों की तादाद भी अधिक थी।

भक्तों के माथे पर हरिहरात्मक यज्ञ लिखा पट्टिका शोभायमान हो रहा था। जय श्रीराम और बाबा हरिहरनाथ का जयघोष वातावरण में गूंज रहा था। यज्ञ स्थल से यह जुलूस गज ग्राह चौक होते हुए संत राम लखन दास पथ में गजेंद्र मोक्ष, कांच मंदिर, कबीर मठ, सेवा सदन धर्मशाला, लोकसेवा आश्रम से सबलपुर दियारा में प्रवेश किया।

इस मार्ग पर जगन्नाथ घाट, रामघाट, हस्ती टोला, कचहरी बाजार, पछियारी टोला, नया बाजार, राहर दियारा चौक, पहाड़ी चक, लालू चौक होते हुए यज्ञ स्थल पर जाकर जुलूस थम गया। जुलूस में सोनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष अजय साह, हरिहरक्षेत्र जनजागरण मंच के संस्थापक अनिल कुमार सिंह, अमरनाथ तिवारी, सतीश कुमार प्रसाद, विनोद सिंह सम्राट, लगनदेव राय, धर्मेन्द्र सिंह उर्फ मुन्ना जी, लालबाबू पटेल आदि शामिल थे।

हरिहरात्मक महायज्ञ तैयारी समिति से जुड़े अनिल कुमार सिंह, हरिहरनाथ मंदिर न्यास समिति के कोषाध्यक्ष निर्भय कुमार सिंह, सचिव विजय कुमार सिंह लल्ला ने जानकारी देते हुए 29 जनवरी को बताया कि दो दशक के बाद इस स्थल पर एक बार फिर श्रीहरि हरात्मक महायज्ञ का श्रीगणेश भूमि पूजन और ध्वजारोहण के साथ हो चुका है।

उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी खास बात यह है कि इस महायज्ञ के अध्यक्ष स्वयं बाबा हरिहरनाथ जी हैं। बाबा हरिहरनाथ की प्रेरणा से जगद्गुरू रामानुजाचार्य आचार्य गुप्तेश्वर जी महाराज के नेतृत्व में यह यज्ञ संपन्न होने जा रहा है। कहा कि इस यज्ञ में देश विदेश के संत भाग लेंगे। संतों के दिव्य प्रवचन से हरिहरक्षेत्र के रहिवासी लाभान्वित होंगे। यज्ञ में नित्य रामलीला, रासलीला एवं प्रवचन होता रहेगा। यहां लठमार होली के आयोजन की भी सूचना है।

 215 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *