बोकारो में मगही एलबम की शुटिंग

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कई महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है जो आम नागरिकों के अलावा सिनेमा जगत के साथ-साथ विभिन्न भाषा में एलबम बनाने वाली कंपनियों को भी लुभाने लगा है। इसी कड़ी में बीते दिनों बोकारो जिला के हद में तेनुघाट व् ललपनियाँ के कई लुभावने स्थलों पर मगही भाषा पर बननेवाले एलबम की शूटिंग की गयी।
एलबम के मुख्य कलाकार सुपरस्टार (The mein cast superstar of the album)  मिराज मूलतः ललपनियाँ के कोदवाटांड़ के रहनेवाले है। मिराज के अनुसार उन्होंने अबतक दर्जनो एलबम में कार्य कर चुके हैं। जिसमें नागपुरी भाषा में बनी छतरी न खोल बरसात में…, भोजपुरी एलबम तोर चुनरी बा लाल-लाल काफी लोकप्रिय रहा है। किसान पिता के होनहार पुत्र स्कूली जीवन से ही अभिनय करते रहे हैं।
उक्त एलबम के सह-कलाकार प्रीति मूलतः पश्चिम बंगाल के हुगली जिला के हद में हावड़ा मैदान के समीप की रहिवासी है। प्रीति के अनुसार वह एलबम में काम करने के साथ-साथ बारहवीं की पढ़ाई भी कर रही हैं। प्रीति ने बताया कि उसके ओमकार म्यूजिक के कवर गीत हाय रे मेरी मोटो तथा नागपुरी एलबम भुल जा सुषमा यू-ट्यूब एवं डी के फ्रेंड्स पर अबतक अच्छी लोकप्रियता बटोर लिए हैं। उक्त एलबम के सबसे महत्त्वपूर्ण किरदार जिसके बिना हर कार्य अधूरा माना जाता है वह है कैमरामैन। आपको बता दूँ कि यहां कैमरामैन गिरिडीह जिला के हद में डुमरी प्रखंड के चिनो निवासी परमेश्वर पंडित पिछले पांच साल से अबतक दर्जनों एलबम एवं प्रादेशिक भाषाओं में बननेवाले फिल्मों एवं एलबम में बतौर कैमरामैन कार्य कर चुके हैं।

 638 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *