सेवा नगर की टीम ने कप पर जमाया कब्जा

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में राईवल क्लब गुवा द्वारा आयोजित राईवल कप 16वें संस्करण के फाइनल मैच सेवा नगर एवं शक्ति नगर के बीच खेला गया।

फाइनल मैच में टॉस जीत कर शक्ति नगर की टीम ने क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सेवा नगर की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए।

जिसमें सुमित नायक का 42 एवं रतिकांत महंता का 31 रनों का योगदान रहा। शक्ति नगर टीम की ओर से अर्जुन तियु को 2 विकेट लेने में सफलता मिली। 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शक्ति नगर की टीम 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर केवल 73 रन ही बना पाई।

जिसमें विकास पान का 40 रनों का योगदान रहा एवं सेवा नगर की ओर से करन सिंह को 2 विकेट लेने में सफलता मिली। इस प्रकार सेवा नगर की टीम ने 54 रनों से जीत कर खिताब पर कब्जा जमाया।

फाईनल मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुमित नायक को दिया गया। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ फील्डर विकास पान, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मनीष कुमार, उभरता हुआ खिलाड़ी एवं सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज पंकज दास, टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मनीष करुवा को दिया गया। विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी, व्यक्तिगत पुरस्कार एवं नगद राशि दिया गया। यह टूर्नामेंट बीते माह 12 नवंबर से 15 टीमों के बीच लीग के आधार पर खेला जा रहा था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हसलुद्दीन खान, विशिष्ठ अतिथि प्रखंड अध्यक्ष आनंद गोप एवं गुवा पूर्वी पंचायत समिति सदस्य भादो टोप्पो, राईवल क्लब के अध्यक्ष विजय कुमार दास, महासचिव अजय लकड़ा, आदि।

कोषाध्यक्ष विक्की सिंह, क्लब के वरिष्ठ सदस्य खिलाड़ी तजिंदर सिंह, सुरेन्द्र सिन्हा, क्लब सदस्य बलराम कोड़ा, निकेत सिंह, रोहित गुप्ता, अक्षय लकड़ा, आयुष किंडो, आयन किंडो, संदीप दास, अमरदीप केशरी, उत्तम गोच्छाईत आदि उपस्थित थे। मंच का संचालन नरेश कुमार दास ने किया।

मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित कामगार यूनियन के जिलाध्यक्ष हसलुद्दीन खान ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आने वाले वर्ष में 16 वे राइवल कप टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु उनकी ओर से विजेता टीम को 50 हजार रुपए नगद तथा उप विजेता टीम को 30 हजार रुपए नगद राशि प्रदान की जाएगी।

साथ ही उन्होंने मंच के माध्यम से आह्वान किया कि आगामी 27 जनवरी को रांची के स्टेडियम में होने वाले इंडिया और न्यूजीलैंड का टी 20 मैच देखने के लिए इस राइवल टूर्नामेंट के विजेता टीम को रांची आने-जाने एवं रहने के खर्च के अलावे खेल देखने के लिए टिकट की व्यवस्था की जाएगी।

साथ ही कहा कि आज के मैच में जीतने वाले विजेता खिलाड़ी को उनकी ओर से नगद 10 हजार रुपए एवं विजेता टीम को नगद 5 हजार रुपए तथा राइवल टीम के कमेटी को 5 हजार रुपए नगद राशि दी जाएगी।

 113 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *