विभिन्न परियोजना क्षेत्र के 20 केंद्रों पर होगी सेविका-सहायिका की नियुक्ति

आगामी 14 जनवरी तक ऑनलाइन सेविका-सहायिका पद के लिए आवेदन की मांग

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिले के नौनिहालों को उनके गांव-मोहल्ला में ही आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मुहैया कराने को लेकर जिला प्रशासन संकल्पित है। इसी क्रम में बोकारो जिला प्रशासन ने जिले के विभिन्न परियोजना क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त सेविका एवं सहायिका के पदों को भरने का निर्णय लिया है। सेविका – सहायिका चयन में पारदर्शिता एवं किसी भी तरह का विवाद नहीं उत्पन्न होने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने इस बार ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है।

जानकारी के अनुसार बोकारो के उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. के पहल पर सेविका – सहायिका चयन के लिए विशेष पोर्टल बनाया गया है। पोर्टल balvikashbokaro.com है, जिस पर आहर्ता पूर्ण करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

पोर्टल पर आहर्ता से संबंधित जानकारी, पोषक क्षेत्र, परियोजना क्षेत्र, केंद्र का नाम आदि का विस्तृत जानकारी उपलब्ध है। जिला प्रशासन ने जिले के कुल 8 परियोजना क्षेत्र के 20 आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका एवं सहायिका के रिक्त पदों पर बहाली को लेकर आवेदन आमंत्रित किया है।

महिला अभ्यर्थी आगामी 14 जनवरी तक ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर संबंधित विवरण तथा दस्तावेज अपलोड कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने में किसी तरह की परेशानी होने पर अभ्यर्थी किसी तकनीकी सहायता के लिए मोबाइल क्रमांक 7250558111 पर संपर्क कर सकते हैं।

बताया जाता है कि बोकारो जिले के विभिन्न परियोजना क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों में कुल 20 रिक्ति है। जिसमें जरीडीह स्थित पीसी टोला, बाराडीह नीचे टोला, महली टोला, चंदनकियारी स्थित बोरियाडीह वन, झालबरदा हरिजन टोला, गौरीग्राम, बोकारो स्टील सिटी स्थित झोपडी कॉलोनी, बिहार स्कूल, झोपड़ी कॉलोनी टावर नंबर चार, माराफारी रेलवे कॉलोनी, आदि।

लकड़ाखंदा स्कूल के पीछे, चन्द्रपुरा स्थित कुरुम्बा वन, गोमिया स्थित बड़की चिदरी, बीडीओ रोड, तुरी टोला, पेटरवार स्थित रजक टोला दारिदा, चास ग्रामीण स्थित बाधाबीह, गोराई कुल्ही सिजुआ एवं कसमार स्थित मेढ़ा, गौरयाकुदर तथा कोतोगढ़ा केंद्र शामिल है।

इस संबंध में 3 जनवरी को अपने कार्यालय कक्ष में बोकारो के उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त सेविका एवं सहायिका के पदों को भरने का निर्णय लिया गया है।बहाली प्रक्रिया में पारदर्शिता के उद्देश्य से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। इसके लिए पोर्टल भी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि महिला अभ्यर्थी आगामी 14 जनवरी तक balvikasbokaro.com पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 128 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *