गरीबों,असहायों की सेवा करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है-डॉ आलम

मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(समस्तीपुर)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में जितवारपुर चौथ पंचायत भवन परिसर में समस्तीपुर विकास मंच तथा प्रखंड सरपंच संघ के संयुक्त तत्वावधान में 10 जनवरी को क्षेत्र के गरीब, असहाय, विधवा, विकलांग, वृद्ध तथा जरुरतमंदो के बीच कम्बल वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन विधिवत फीता काट कर मुख्य अतिथि व समस्तीपुर सदर अस्पताल के मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ एस. ए. आलम (Doctor S.A.Alam) ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समस्तीपुर विकास मंच के संयोजक सह स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर, संचालन सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष विष्णु राय, विषय प्रवेश व स्वागत सम्बोधन ट्रेड यूनियन नेता एस.के. निराला तथा धन्यवाद् ज्ञापन समाजसेवी प्रमोद कुमार पप्पू ने किया। आगत अतिथियों का स्वागत पाग, चादर, माला तथा मोमेंटो से किया गया।
गरीबों,असहायों, मजदूरों की सेवा करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। समाज के हर वर्ग के लोगो को गरीबो के प्रति सच्ची भावना से समर्पित होने की जरूरत है। स्थानीय जितवारपुर चौथ पंचायत भवन परिसर में 10 जनवरी को आयोजित कम्बल वितरण समारोह के मौके पर गरीबों, मजदूरों, विकलांगो को कम्बल वितरण करते हुए बतौर मुख्य अतिथि डॉ एस.ए.आलम ने उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि दूसरों के दु:खो को समझना इंसान का धर्म है। इंसान में अगर सेवा की भावना जागृत हो जाए तो हमारा देश और समाज उन्नति के मार्ग पर अग्रसर हो जाएगा। उन्होनें कहा कि ऐसा आयोजन समाज के उन लोगो को संदेश है जो आर्थिक रूप से संपन्न है। ऐसे लोगों को गरीब व असहाय लोगो की मदद के लिए आगे आना चाहिए ताकि समाज में सामंजस्य बना रहे। उन्होंने कहा कि समाज सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। उद्द्गार व्यक्त करते हुए समाजसेवी डॉ सूरज दास ने कहा कि गरीबों की सेवा करने से जो सुकून मिलता है वह दुनिया की कोई भी दौलत नहीं दे सकती। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समस्तीपुर विकास मंच के संयोजक सह स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि गरीबों, असहायों, शोषितों, दलितों, बेसहारा लोगो की सेवा और सहायता करना ही मेरे जीवन का उद्देश्य है। ठंड में गरीबों को ठंड से बचने के लिए कम्बल वितरण इस दिशा में उठाया गया कदम है। ￰नवविहान सेवा सोसायटी जितवारपुर के सौजन्य से समस्तीपुर विकास मंच के द्वारा करीब 200 लोगों के बीच कम्बल वितरित की गई। उपरोक्त के अलावा मौके शिक्षाविद प्रोफेसर दिनेश कुमार राय, प्रभात अस्पताल के प्रबंधक डॉ सूरज दास, महिला नेत्री पिंकी राय, नेहा कुमारी, समाजसेवी जगदीश राय, ई राजेश राय, राकेश कुशवाहा, प्रमोद कुमार पप्पू, जयलाल राय, मनोज पटेल, ज्योतिष महतो, मनोज कुमार राय, ट्रेड यूनियन नेता रामप्रीत दास, एस.के.निराला, रंजीत कुमार रम्भू, रजनीश कुमार, रविन्द्र कुमार रवि, शशि यादव उर्फ शशि राज, पैक्स अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार राय, रोशन यादव, शम्भू यादव, विश्वनाथ राय, जागेश्वर बैठा, राकेश कुमार मिश्रा, गणेश राय, रंजीत राय, संदीप कुमार , मो. आसिफ इकबाल आदि मौजूद थे।

 384 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *