11 जुलाई तक चलेगा 12वीं में असफल छात्राओं के लिए सेमिनार

ऑनलाइन सेमिनार में राज्य के छात्र हो सकते हैं शामिल

मुश्ताक खान/मुंबई। शहर में एक ऐसा महिला कॉलेज है, जहां छात्राओं को शिक्षा के साथ – साथ आत्मरक्षा की कला भी बताई जाती है। इतना ही नहीं छात्राओं को दुनियां के अन्य कौशल के गुर भी सिखाए जाते हैं। मैं बात कर रहा हुं माटुंगा के एसएनडीटी, श्रीमती एम एम पी शाह वूमेंस कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स (Smt. M M P Shah Women’s College of Arts & Commerce)  की, इस कॉलेज का संचालन श्रीमती नाथीबाई दामोदर ठाकरसी महिला महाविद्यालय के संरक्षण में किया जाता है।

इस कॉलेज में कमजोर तबके की छात्राओं को हर संभव सहयोग किया जाता है। ऐसा कॉलेज की प्राचार्य श्रीमती अर्चना पटकी और उप प्राचार्य श्रीमती संगीता सिंह का कहना है। मौजूदा समय में 12वीं में अनुत्तीर्ण छात्राओं के लिए विशेष अभियान के तहत निशुल्क ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा दी जा रही है।

गौरतलब है कि माटुंगा सेवा मंडल एज्युकेशन सोसायटी द्वारा संचालित श्रीमती एम एम पी शाह महिला महाविद्यालय में 12 की परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्राओं के लिए निशुल्क कोचिंग का आयोजन किया गया है। यह जानकारी कॉलेज की प्राचार्य श्रीमती अर्चना पटकी और उप प्राचार्य श्रीमती संगीता सिंह ने दी गई है। प्राचार्य के मुताबिक जो भी छात्राएं शौक्षणिक वर्ष 2023 की परीक्षा में असफल हुए छात्राओं के लिए जुलाई 2023 की परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है।

महिला महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की ओर से उक्त कार्यक्रम किया जा रहा है जिसका उद्घघाटन प्रभारी प्रिंसिपल डाक्टर अर्चना पतकी ने किया, सेमिनार 12 जून से शुरू किया गया है जो 11 जुलाई तक चलेगा उसमे आर्ट, कामर्स और होम साइंस के सभी छात्र छात्राएं शामिल हो सकते हैं, सेमिनार में किसी भी महाविद्यालय के विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं।

छात्राओं को शिक्षा के साथ आत्मरक्षा के गुर माटुंगा के श्रीमती एम एम पी शाह वूमेंस कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स में छात्राओं को शिक्षा के साथ आत्मरक्षा की कला भी बताई जा रही है। मौजूदा परिस्तिथियों के मद्देनजर कॉलेज प्रबंधन की द्वारा “मुंबई पुलिस के निर्भया दस्ते” के प्रशिक्षक महेश नवाले और ब्लैक बेल्ट पूजा मिसाले को तैनात किया गया है। ताकि यहां की छात्राओं को आत्मरक्षा करने की कला से परिपूर्ण किया जा सके।

 384 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *