सुरक्षाकर्मियों ने चोरों के मंसूबो पर पानी फेरा

सीसीएल सुरक्षाकर्मियों ने चोरी का 10 टन लोहा किया बरामद

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय के सुरक्षा प्रभारी की सूझबूझ से लोहा चोरों के मंसूबों पर पानी फिर गया। सुरक्षाकर्मियों ने चोरी के लिए अज्ञात चोरों द्वारा जंगलों में छुपा कर रखे गए 10 टन लोहा बरामद किया है। चोरी का लोहा सीपीपी का बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 दिसंबर की देर संध्या असनापानी तथा रेलवे कॉलोनी के बीच सीसीएल के बंद कैपटिव पावर प्लांट (सीपीपी) से लोहा चोरों द्वारा लगभग 10 टन लोहा चोरी कर सीपीपी के पीछे के जंगलों में छुपा कर रखा गया था। गुप्त सूचना के आधार पर क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी आर के सिंह के निर्देश पर महाप्रबंधक कार्यालय के सुरक्षा प्रभारी महामाया पासवान के नेतृत्व में छापामारी की गई।

छापामारी दल को देखते ही चोर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। छापामारी दल में पासवान के अलावा सहायक सुरक्षा निरीक्षक शील चंद, सुरक्षा हवलदार संजय कुमार दास, देवांशु कुमार, मोहन ग्वाला, रामचंद्र सिंह, सुरक्षा प्रहरी मयंक कुमार सिंह, कन्हाई सहित गृह रक्षा वाहिनी के सशस्त्र बल शामिल थे।

बताया जाता है कि सुरक्षा बल के जवान चोरों द्वारा छुपा कर रखे गए लोहे की सामग्री को स्वयं सीसीएल के ट्रक में लोड कर रहे थे। बरामद लोहे का वजन लगभग 10 टन बताया जा रहा है। समाचार प्रेषण तक ट्रक में लोहा लोड किया जा रहा था।

इस संबंध में प्रभारी महाप्रबंधक सह कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी बीके साहू ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि सुरक्षाकर्मियों द्वारा सीपीपी के समीप के जंगलों से चोरी का अवैध लोहा बरामद किया गया है। उन्होंने कामगारों के बजाय सुरक्षाकर्मियों द्वारा लोहा लोड किए जाने की घटना पर अनभिज्ञता व्यक्त करते हुए जानकारी प्राप्त करने की बात कही।

 180 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *