चोरों के चंगुल से सुरक्षा कर्मियों ने बरामद की 2 टन केबुल

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। पुरी तरह खंडहर बन चुका बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के असनापानी स्थित सीसीएल का बंद पड़ा कैप्टिव पॉवर प्लांट चोरो का चारागाह बन गया है। इसकी अस्मिता बचाये रखने को लेकर क्षेत्र के क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी लगातार जद्दोजहद कर रहे हैं।

जब से सीसीएल कथारा क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी का पदभार सुनील कुमार गुप्ता ने संभाला है, तब से लगातार चोरो के मंसूबो को नाकाम करने में लगे हैं। यही कारण हैं कि हाल के दिनों में गुप्ता के नेतृत्व में सीपीपी से चोरी गया कीमती सामग्री बरामद किया जाने लगा हैं।

इसी क्रम में 6 जुलाई को सीसीएल कथारा क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर सुरक्षा दल ने आसनापानी स्थित दामोदर नदी तट से चोरी का केबुल बरामद करने में सफलता पायी है। सुरक्षा दल में क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सहित आधा दर्जन सीसीएल सुरक्षाकर्मी व झारखंड गृह रक्षा वाहिनी के जवान शामिल थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 जुलाई की अहले सुबह लगभग 4 बजे गुप्त सूचना के आधार पर महाप्रबंधक कार्यालय के सुरक्षाकर्मियों को क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता द्वारा सीपीपी के बंद पड़े प्लांट से चोरों द्वारा केबल चोरी किए जाने की सूचना दी गई। साथ ही उनके द्वारा सुरक्षा टीम को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया।

बताया जाता है कि इस दौरान चोरों ने बड़े पैमाने पर सीपीपी से चोरी कर केबुल दामोदर नदी तट के जंगल में ले गए। इस दौरान सुरक्षा बलों की मौजूदगी पाकर चोर उक्त केबुल को वहीं छोड़कर जंगल का लाभ उठाते हुए भाग खड़े हुए, एकबार फिर चोर अपने कुत्सित मंसूबो में कामयाब नहीं हो सके।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों की संख्या 2 दर्जन से अधिक था। बावजूद इसके चोरो ने चोरी का सामान छोड़कर भागने में अपनी भलाई समझी। बताया जाता है कि सुरक्षा बल द्वारा केबुल बरामदगी की सूचना कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह को दी गयी।ओपी प्रभारी के निर्देश पर बरामद केबुल को महाप्रबंधक कार्यालय लाया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी गुप्ता ने बताया कि बरामद केवल 2 टन से अधिक था, जिसे कड़ी मशक्कत से ट्रैक्टर की मदद से दामोदर नदी तट से लाया जा सका। उन्होंने बताया कि छापेमारी दल में वरीय सुरक्षा गार्ड अशोक कुमार, राज कुमार, देवांशु कुमार, संजय कुमार दास सहित गृह रक्षा वाहिनी के महिला व् पुरुष जवान शामिल थे।

 97 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *