रात्रि ड्यूटी के दौरान सिक्योरिटी गार्ड की मौत

प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद में गोमियां में स्थित ओरिका कंपनी में कार्यरत आवासीय कॉलोनी सिक्योरिटी गार्ड की रात्रि ड्यूटी के दौरान मौत हो गयी। मुआवजे की मांग पर आयोजित वार्ता देर शाम तक वार्ता सफल नहीं हो सकी।

जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के गोमियां प्रखंड के ओरिका कंपनी में ए टाइप आवासीय कॉलोनी में ठेका सिक्योरिटी गार्ड गोमियां चौधरी टोला निवासी स्व बलीराम यादव का 55 वर्षीय पुत्र मदन यादव ड्यूटी के दौरान 23 जुलाई को अहले सुबह अचेत अवस्था में पाया गया।अहले सुबह टहलने के लिए निकले क्वाटर के रहिवासियों ने जब देखा तो आरडियर अस्पताल के डॉक्टर प्रशान्त पात्रा को सूचना दी।

सुबह 5:40 बजे जब डॉक्टर घटनास्थल पर पहुंचे तो चेक कर उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनो को जब इसकी सूचना मिलि तो कंपनी के मुख्य गेट के समीप शव को रखकर अपना विरोध जताते हुए उचित मुआवजे की मांग की। घटना की सूचना मिलते ही गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो, जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, सीओ संदीप अनुराग टोपनो, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष पंकज पांडेय, गोमियां पंचायत के मुखिया बलराम रजक, ससबेडा पश्चिमी पंचायत के मुखिया शांति देवी, पंसस जनक देव यादव, सहित कई गणमान्य पहुंचे।

घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही सर्किल इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह, आईईएल थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, गोमियां थाना प्रभारी राजेश रंजन, कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह, ललपनिया ओपी प्रभारी सुबोध दास, तेनुघाट ओपी प्रभारी सुनील कुमार दल बल के साथ पहुंचे।

वहीं दूसरी ओर समझौता वार्ता के लिए आईईएल थाना परिसर में बैठक की गयी। जिसमें कंपनी के जीएम अभिषेक विश्वास, एच आर रोशन सिन्हा मौजूद थे। किंतु बात नहीं बन सकी और परिजन देर शाम तक मुआवजे की मांग को लेकर ओरिका कंपनी के मुख्य गेट के समीप डटे रहे।

 230 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *