सुरक्षा बलों ने किया अवैध लोहा लदा बाइक बरामद

सुरक्षाकर्मियों ने अवैध कोयला लदा बाइक को किया क्षतिग्रस्त

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सुरक्षा बलों के लाख प्रयासों के बाद भी अवैध लोहा, कोयला का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। बावजूद इसके अवैध धंधेबाजो के खिलाफ सीसीएल के सुरक्षा बलों की मुहिम काबिले तारीफ है।

जानकारी के अनुसार अवैध कोयला, लोहा के धंधे की सूचना के बाद बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के सुरक्षा बलों ने एक बार फिर छापामारकर सफलता पायी है।

बताया जाता है कि सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार के निर्देश पर सुरक्षाकर्मियों ने एक ओर लोहा लदे बाइक को बरामद किया, वही सुरक्षाकर्मियों द्वारा लगभग 5 टन अवैध कोयला बरामद कर कोयला ले जा रहे एक बाइक को छतिग्रस्त कर दिया। इस मामले में अब तक मामला दर्ज किए जाने की सूचना नहीं है।

सुरक्षा सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीसीएल कथारा क्षेत्रीय मुख्यालय के सुरक्षाकर्मियों द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर 24 मार्च की सुबह बंद सीपीपी से लोहा चोरी कर हीरो होंडा बाइक क्रमांक-WB-66B/2193 से अवैध रूप से लोहा ले जाने के क्रम में असनापानी तथा कथारा बस्ती मार्ग पर सुरक्षा बलों ने बाईक को रोका। सुरक्षा बलों को देखते हीं धंधेबाज बाइक छोड़कर फरार हो गया। सुरक्षाबलों द्वारा उक्त बाइक तथा लोहा को बरामद कर कथारा महाप्रबंधक कार्यालय लाया गया।

इस संबंध में पूछे जाने पर क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने बाईक तथा लोहा बरामदगी की पुष्टि की है। क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार ने क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी गुप्ता को बरामद बाइक के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराने का निर्देश दिया है।

एक अन्य जानकारी के अनुसार बीते 22 मार्च की देर रात्रि सुरक्षाबलों ने जारंगडीह कांटा घर के समीप छापा मारकर लगभग 5 टन अवैध कोयला बरामद कर साइडिंग के सुपुर्द कर दिया।

वही सुरक्षा बलों द्वारा इस क्रम में कोयला लदे एक बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। छापामारी में जहां सीपीपी के समीप क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता, वरीय सुरक्षा गार्ड देवांशु कुमार, सुरक्षा गार्ड संजय कुमार दास, मयंक कुमार सिंह व दो महिला होमगार्ड शामिल थे।

वहीं जारंगडीह में छापामारी के दौरान सहायक सुरक्षा अवर निरीक्षक शीलचंद सहित वरीय सुरक्षा गार्ड रामचंद्र सिंह, सुरक्षा गार्ड अशोक कुमार व झारखंड सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

 211 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *