बरई पंचायत की जर्जर सड़क को रहनुमा की तलाश

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में बरई पंचायत के चांदनी चौक मोड़ टगवा तक इन दिनों सड़क पूरी तरह जर्ज़र हो चूका है। इसे अब किसी रहनुमा की तलाश है, जो इसका उद्धार कर सके।

जानकारी के अनुसार उक्त जर्जर सड़क से रोजाना हजारों की संख्या में राहगीर प्रत्येक दिन आना जाना करते है। इसके बाद भी आज तक जर्ज़र सडक नहीं बन पाया है।

बताया जाता है कि अरईओ विभाग द्वारा उक्त सडक का निर्माण वर्ष 2007 में किया गया था। उसके बाद आज तक न तो इस जर्जर सड़क का मरम्मत किया गया और न हीं नविकारण हुआ। जबकि, इस सड़क से अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों का हमेशा आना जाना होता है। बावजूद इसके उक्त महत्वपूर्ण सड़क का नहीं बनना विभागीय लापरवाही को दर्शाता है।

स्थानीय दर्जनों रहिवासियों ने इस बाबत गोमियां के विधायक डॉक्टर लम्बोदर महतो, गिरिडीह सांसद, बोकारो जिला उपायुक्त, कसमार के प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित कई अधिकारीयों को जर्ज़र सडक बनाने क़ि मांग कर चुके है, लेकिन अभी तक जर्ज़र सडक नहीं बन पाया है।

 138 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *